2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो देखकर चौंकिएगा नहीं, मनाली- मसूरी नहीं ये ठंड की दस्तक है यूपी में

वीडियो देखकर चौंकिएगा नहीं, मनाली- मसूरी नहीं ये ठंड की दस्तक है यूपी में

2 min read
Google source verification
fog

fog

सीतापुर. ठंड की जोरदार दस्तक एक बार फिर आज घने कोहरे के रूप में सीतापुर शहर में देखने को मिली है। सुबह से कोहरे की चादर सड़कों के किनारे दुकानों और ऊंचे मकानों पर कुछ इस तरह दिखाई दी कि मानो मनाली, मसूरी और नैनीताल यहीं पर आ गया हो।

सड़कों पर निकल रहे वाहनों पर दिन में जलती लाइट ने कोहरे से विजिबिलिटी गिरने का साफ तौर पर एहसास करा दिया है। स्कूलों में बच्चों को ठिठुरते जाते देखा जा रहा है। ठंड की इस दस्तक ने दिसंबर में ही लोगों को एक साथ कई-कई ऊनी कपड़ों को पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। बावजूद इसके जिला प्रशासन और पालिका प्रशासन किसी भी चौराहे पर ठंड से बचाव का कोई इंतजाम नहीं कर सका।

यहां खासकर बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने वाले लोगों के लिए या ठंड किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। वही जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से इनको लेकर कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। उधर दूसरी तरफ आम शहरी को यह ठंड काफी पसंद आ रही है। लोगों की मानें तो सीतापुर में आज दिखी जोरदार ठंड ने कई वर्षों पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। ठंड की जोरदार दस्तक के साथ आज आ रहे गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों ने भी ठंड की तरह सियासत के पारे को भी हिला दिया है। सड़कों पर चौराहों पर साथ ही अन्य तमाम सार्वजनिक स्थलों पर चुनावी चर्चा हो रही है।


दिसंबर के महीने में पहली ठंड ने खासकर स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। स्कूलों की तरफ से ठंड को लेकर समय में तो बदलाव कर दिया गया है लेकिन अचानक आई इस ठंड का स्कूलों ने भी कोई इंतजाम नहीं किया है। स्कूल परिसरों में ना ही कहीं अलाव की व्यवस्था दिख रही है और न ही कोई अन्य इंतजाम देख रहे हैं। बीते एक सप्ताह के अंदर ही सीतापुर में गिरे इस बारे में पारे ने पारे ने लोगों को सावधान कर दिया है दिन का रहने वाला आम तौर पर 18 और 20 का तापमान अब 10 व 12 के बीच आकर ठहर गया है वही रात में किस से 5 डिग्री और कम हो चुके पारे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।