scriptUnlock 1: सोम, बुध, शुक्रवार को खुलेंगी यह दुकानें, अन्य चार दिनों में आएगी इन 5 की बारी, दी गई यह छूट | Guidelines for shops to open on seperate days in unlock 1 | Patrika News

Unlock 1: सोम, बुध, शुक्रवार को खुलेंगी यह दुकानें, अन्य चार दिनों में आएगी इन 5 की बारी, दी गई यह छूट

locationसीतापुरPublished: Jun 04, 2020 10:07:21 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

यूपी सरकार की ओर से जारी गाईडलाइन्स के बाद जिले स्तर पर नियम लागू करने का सिलसिला जारी है।

Unlock 1

Unlock 1

सीतापुर. यूपी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के बाद जिले स्तर पर दिशा निर्देश देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सीतापुर जिलाधिकारी ने भी अलग-अलग दुकानों के खुलने के लिए दिन व समय निर्धारित किए हैं, जिसके अनुसार दुकानदार काम पर लौटेंगे। इसमें मेडिकल स्टोर, किराना दुकानें व फल सब्जी जैसी जरूरी वस्तुओं पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यह रोजाना खुलेंगी, हालांकि इनका समय भी निर्धारित हैं। मेडिकल स्टोर्स का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक रहेगा। किराना दुकानें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। फल सब्जी की दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- एक दिन की राहत के बाद यूपी में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 371 मिले संक्रमित, 9000 पार हुई कुल संख्या

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को यह खुलेगा-
किताबें, स्टेश्नरी की दुकानें, स्पोर्ट्स, टायर, टयूब, रिप, रिपेयरिंग की दुकान, चश्मा घर, सीमेंट सरिया, बालू, मौरंग, बांस बल्ली, पटरा, हार्डवेयर, सेनेटरी, लोहे की दुकान, फोटोग्राफी/फोटोग्राफिक लैब, ज्वैलरी शॉप, कम्प्यूटर हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर की दुकान, गिफ्ट, मोबाइल की दुकान, साइकिल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन, ऑटोमोबाईल, प्रटिंग प्रेस/फ्लैक्स, कूलर लोहे के बक्से की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी।
ये भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केसः सीबीआई स्पेशल कोर्ट में कटियार, वेदांती सहित 6 आरोपी पेश, दर्ज हुआ बयान

मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेंगी यह दुकानें-

वस्त्रालय/टेलरिंग, जूते चप्पल की दुकान, घड़ी की दुकान, बैग अटैची, सूटकेस की दुकानें, गन हाउस मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे।
इन पर रहेगी पूर्ण प्रतिबंध-

पान, गुटखा, तंबाकू, रेस्ट्रॉ, चाय की दुकान, चाय-पकौड़ा, अंडा, मछली, मीट आदि, शॉपिंग मॉल/मार्ट, सिनेमा हॉल, बारात घर पर अलनॉक 1 में प्रतिबंध जारी रहेगा।

चार कोरोना मामले सक्रिय-
सीतापुर में हालात काबू में हैं। यहां 43 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ था, लेकिन अब केवल चार सक्रिय मामले हैं। 39 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो