20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert : रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई सहित कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

Thunderstorm Monsoon: लखनऊ के साथ कई जिलों में अचानक से तेज बारिश होने लगी और उसके बाद बढ़ गई उमस, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।

less than 1 minute read
Google source verification
weather forecast heavy rain

weather forecast heavy rain

UP Weather Alert : यूपी को भारी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इससे उन जिलों में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं जहां जलभराव जैसे हालात बने हुए हैं।

weather update पिछले दिनों प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी पर, बाराबंकी और लखनऊ सहित कई जिलों में जलभराव जैसे हालात हो गए हैं। जिसका असर अभी भी लगातार दिख रहा है।

इन जिलों में IMD का Alert

मौसम विभाग के अनुसार, सीतापुर,हरदोई ,बाराबंकी ,उन्नाव , अमेठी, सहारनपुर बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

60-80 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं

इससे पहले रविवार की रात से लेकर सोमवार सुबह तक पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के टकराव से रविवार रात बारिश तूफानी बन गई थी। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया था। इस दौरान 60-80 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं। बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण दो दिनों के अंदर 23 लोगों की मौत हो गई थी।