19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर

आदमखोर कुत्तों पर शिंकजा, चलाया गया सघन कॉम्बिंग अभियान

आदमखोर कुत्तों पर शिंकजा, चलाया गया सघन कॉम्बिंग अभियान

Google source verification

सीतापुर। पुलिस प्रशासन व कैचर टीम की मदद से खैराबाद इलाके में गुरुवार को 10 कुत्ते पकड़े गए और 8 को मौत की नींद सुला दिया गया।
1 मई मंगलवार को ग्राम टिकरिया गुरपलिया तथा कोलिया पहाड़पुर में घटी ताबड़तोड़ घटनाओं, जिसमें तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई और अब तक कुल 11 बच्चे कुत्तों का निवाला बन चुके हैं। इनसे निपटने के उद्देश्य से मथुरा से आई कैचर टीम व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम की मदद से आज प्रातः 4:30 बजे सुबह से चल रहे दर्जनों गांव में पेट्रोलिंग के फलस्वरुप सुबह 8 कुत्ते मारे गए।

 

सीतापुर. जिले में आदमखोर कुत्तों के साये में जीवन जी रहे ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए आज जिला प्रशासन ने एक मुहीम चलकर कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया है। खैराबाद इलाके में आवारा कुत्तों के हमले में तीन बच्चों की जान जाने के बाद नींद से जगे प्रशासन ने आज प्रभावित इलाके में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया।

 

सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और सीओ सिटी की मौजूदगी में आज तड़के 5 बजे से वन विभाग, नगर पालिका और एक्सपर्ट टीम ने आवारा कुत्तों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया। करीब पांच घण्टे तक खैराबादी कस्बे से लेकर पड़ोसी गांवों तक चलाये गए अभियान में कुल 16 कुत्ते ट्रेंकुलाइज किये गए और आठ कुत्ते मारे गए। साथ ही पुलिस द्वारा 30 राउंड में की गई फायरिंग के फलस्वरुप दर्जनों कुत्ते घायल हो गए। कई भागने में सफल रहे। कैचर टीम ने 10 कुत्ते पकड़े जिन्हें थाने में पिंजरे में बंद किया गया।

 

गौरतलब है कि एक मई को इलाके के आवारा कुत्तों ने तीन बच्चों पर हमला बोलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इसके पहले भी खैराबाद इलाके में कुत्तों के हमले से कई बच्चों की मौत की घटनाएं हो चुकी है लिहाजा इस पूरे इलाके में कुत्ते लोगों के आतंक का पर्याय साबित हो रहे है। कुत्तों के हमले दिन पर दिन बढ़ने से अब तक कुल 9 बच्चों की मौत के बाद आज प्रशासन ने यह कार्रवाई करके लोगों को कुत्तों के आतंक से राहत दिलाने की पहल की।