26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर में ढह गई जल जीवन मिशन की पानी की टंकी, 5.31 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण

सीतापुर में पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। यह टंकी सीतापुर के पहला ब्लॉक के चुनका गांव में 5.31 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी, जो गुरुवार दोपहर तेज धमाके के साथ धराशायी हो गई।

2 min read
Google source verification

सीतापुर में गिरी पानी की टंकी। PC - Twitter

सीतापुर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को एक और बड़ा झटका लगा है। लखीमपुर खीरी के बाद अब पड़ोसी जनपद सीतापुर में पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। यह टंकी सीतापुर के पहला ब्लॉक के चुनका गांव में 5.31 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी, जो गुरुवार दोपहर तेज धमाके के साथ धराशायी हो गई।

टंकी गिरने से गांव के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें चौकीदार भानु प्रताप, शत्रोहनलाल और शिवांश घायल हो गए। गनीमत रही कि तीनों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

आठ गांवों को मिल रहा था पानी

इस टंकी का निर्माण नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था। 18 मीटर ऊंची और 350 किलोलीटर क्षमता वाली इस पानी की टंकी का शुभारंभ जनवरी 2024 में हुआ था। यह टंकी चुनका, नवाबपुर, अमईपुर, बेहमा, नईगढ़ी, भीरपुर, दौलतपुर और चौकी समेत आठ गांवों की करीब 5,000 की आबादी को पेयजल आपूर्ति कर रही थी।

तकनीकी टीम करेगी जांच

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि ‘टंकी के भीतर लगे लाइनर (एक प्रकार का सुरक्षात्मक आवरण) के फटने से यह हादसा हुआ। विस्तृत जांच के लिए लखनऊ से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भेजी जा रही है।’

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा: सीमेंट से लदा ट्रक मकान में घुसा, महिला और 8 माह का मासूम घायल

लखीमपुर में भी गिरी थी करोड़ों की टंकी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 अप्रैल 2025 को लखीमपुर में 3.54 करोड़ रुपये की लागत से बनी जल जीवन मिशन की पानी की टंकी भी धराशायी हो गई थी। अब सीतापुर में इससे अधिक लागत वाली टंकी गिरने की घटना सामने आई है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने जल जीवन मिशन की गुणवत्ता और निर्माण में संभावित भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।