
Jitin
सीतापुर. लोकसभा चुनाव से दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने एक बयान देकर सभी को चकित कर दिया है। धौरहरा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने आयोजित एक जनसभा में कहा है कि इस बार जनता ने उन्हें जीत नहीं दिलाई तो वह राजनीति छोड़ देंगे व सन्यास ले लेंगे और खेती करेंगे। इस दौरान उन्होंने सपा व भाजपा से प्रत्याशियों पर भी जमकर निशाना साथा है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि 2009 में आपने हमें जिताया, लेकन 2014 में हम हार गए। अब यदि इस बार 2019 चुनाव में भी हम हार गए तो हम राजनीति छोड़ देंगे और सन्यास ले लेंगे। राजनीति समाप्त हो जाएगी, हमारा यह क्षेत्र छूट जाएगा। बड़े भारी मन से यहां से जाऊंगा, लेकिन जनादेश तो यही रहेगा। एक साल में हार के बाद मैनें लगातार लोगों से जनसंपर्क किया, लेकिन यदि एक बार फिर हार मिलेगी तो मैं समझ जाऊंगा कि जनता हमें नापसंद करती है। हमारी खेती है, वहां खेती करेंगे।
जितिन प्रसाद ने सपा व भाजपा के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों ने कभी मुझसे ज्यादा काम या उपस्थिति दर्ज कराई हो, तो वोट उन्हें दें। यह दोनों चुनाव से पहले भले ही आ जाएं, लेकिन उसके बाद ये आ नहीं सकते।
Published on:
20 Apr 2019 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
