
Sitapur news
सीतापुर. कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) की खोज के बीच पुलिस ने फर्रुखाबाद के बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) नेता अनुपम दुबे को सीतापुर से हिरासत में लिया है। अनुपम दूबे के साथ 12 से अधिक गुर्गे भी हिरासत में लिये गए है। उनके पास से 9 असलहे भी बरामद हुए हैं। यह सभी दो लग्जरी गाड़ियों में थे सवार। सीओ मिश्रिख के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व पांच थाना क्षेत्रों की पुलिस ने नाकेबंदी कर के सभी को हिरासत में लिया है। पुलिस को कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे से अनुपम के तार जुड़े होने का शक हैं।
कानपुर एनकाउंटर मामले के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच रविवार को सीतापुर-हरदोई मार्ग पर चेकिंग के दौरान नैमिषारण्य में गोमती नदी पुल पर दो वाहनों में सवार करीब 12 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे व उसके अन्य साथी शामिल हैं। मिश्रिख कोतवाली पुलिस इन सभी से संदना थाने में पूछताछ कर रही है।
Published on:
05 Jul 2020 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
