1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस हिरासत में युवक की बिगड़ी हालात, अस्पताल में तोड़ा दम, छावनी में तब्दील हुआ कस्बा

युवक की मौत होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गयी।

2 min read
Google source verification
पुलिस हिरासत में युवक की बिगड़ी हालात, अस्पताल में तोड़ा दम, छावनी में तब्दील हुआ कस्बा

पुलिस हिरासत में युवक की बिगड़ी हालात, अस्पताल में तोड़ा दम, छावनी में तब्दील हुआ कस्बा

सीतापुर. पत्नी से विवाद के बाद हिरासत में लिए गए पति की पुलिस कस्टडी में अचानक हालत बिगड़ गयी। युवक की हालत बिगड़ते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए और उसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते और एहतियात के तहत जनपद की कई थानों की फोर्स ने महमूदाबाद में डेरा डाल रखा है। युवक की मौत के जहां परिजन बदहवास है वहीं पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है और पूरा ठीकरा मृतक युवक के शराबी होने पर फोड़ रही हैं। पुलिस ने मामले से पलड़ा झाड़ते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ होने की बात कह रही है।

पुलिस हिरासत में मौत

घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के उनेरा गांव की है। यहां के निवासी 25 वर्षीय रामेंद्र की पुलिस हिरासत में हालत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक,बीती देर रात पति रामेंद्र शराब पीकर घर आया और उसी के चलते उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि पत्नी ने फ़ोन पति द्वारा प्रताड़ित करने और जान से मारने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने शराब पति को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। हिरासत में आने के बाद रात भर रामेंद्र कोतवाली में रहा और सुबह उसके मुंह से झाग निकलने लगा जिसे देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में रामेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया जहां कुछ देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

युवक की मौत के बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलते ही महमूदाबाद कब्ज़ा कई थानों की फोर्स के साथ छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस मामले पर अभी चुप्पी साध रखी है और पूरे प्रकरण का ठीकरा मृतक युवक के शराबी होने पर फोड़ रहे हैं हालांकि इस प्रकरण में कितनी सच्चाई है यह तो रामेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही साफ करेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचायतनामा कराकर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।