
शादी से पहले अकेले में प्रेमी को बुलाया, वहां छिपा था दूसरा लड़का, फिर मिलकर शुरू किया ये गंदा काम, देखें वीडियो
सीतापुर. 13 मई को पिसावां थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक की लाश झाड़ियों में मिली थी। पुलिस ने तफ्तीश के बाद जब मामले में खुलासा किया तो हकीकत सुनकर लोगों को पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला प्रेम संबंध में ब्लैकमेलिंग का था। पुलिस ने प्रेमिका और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल दो अभियुक्त अभी फरार बताये जा रहे हैं, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, 13 मई को मिली लाश पिसावां थाना क्षेत्र के सेरवाडी निवासी केदार के पुत्र भोगनाथ की थी। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि उसके प्रेम संबंध गांव की ही एक लड़की से थे। पुलिस ने जब जांच लड़की पर केंद्रित की तो पता चला कि उसके संबंध हरदोई के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गोपामऊ निवासी अनश खान नामक तीसरे युवक से भी थे। लड़की ने बताया कि भोगनाथ के पास उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें थीं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करता था। रोज-रोज की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की ने हरदोई निवासी अपने प्रेमी संग मिलकर भोगनाथ की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
मिलने के बहाने उसे बुलाया और फिर...
पुलिस ने बताया कि लड़की और उसके कथित प्रेमी अनश को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल लिया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि 29 जून को उसकी शादी होनी थी, लेकिन भोगनाथ उसकी आपत्तिजनक फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा था। इस वजह से उसने अनश के साथ मिलकर भोगनाथ की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले उसने भोगनाथ को अकेले में मिलने को बुलाया था, इसके बाद अनश और उसके दो साथियों ने भोगनाथ का कत्ल कर शव वहीं झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस के चंगुल से नहीं बच सके
प्रेम सबंधों में ब्लैकमेल होने के बाद जिस तरह से लड़की ने कांटे से कांटा निकालने का फार्मूला अपनाकर नये प्रेमी से पुराने प्रेमी की हत्या करायी और क़त्ल पर पर्दा डालने की कोशिश भी की। लेकिन कानून के लम्बे हाथ से आखिरकार वे बच नहीं सके और पुलिस ने उन्हें अपने गुनाह की सजा भुगतने के लिए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
देखें वीडियो...
Published on:
28 May 2018 08:16 pm

बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
