
दो माह की गर्भवती महिला को अचानक हुआ पेट में दर्द, डॉक्टर ने लगा दिया यह इंजेक्शन फिर हुआ यह बड़ा हादसा....
सीतापुर. जनपद में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिला का इलाज करने के दौरान महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गयी और परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने मामले में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत
घटना सकरन थाना क्षेत्र के तारापारा गांव की हैं। यहां के निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी पारुल पिछले दो माह से गर्भवती थी। बीती रात गर्भवती महिला के अचानक पेट मे दर्द होने लगा तो उसे परिजन गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए। मिली जानकारी के अनुसार झोलाछाप ने पारुल को दो इंजेक्शन लगाए। डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही पारुल की तबियत बिगड़ गयी जिस पर झोलाछाप ने परिजनों को जवाब दे दिया। महिला की हालत बिगड़ती देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए और परिवारीजन उसे लेकर सीतापुर के निजी अस्पताल पहुंचकर उसे भर्ती कराया। देर रात महिला की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी। मृतका के परिजन झोलाछाप द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने की बात कह रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
Published on:
25 Oct 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
