5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sitapur Accident: सड़क के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे युवक, यमराज बनाकर पहुंचा ट्रक चार की मौत

Sitapur Accident: सीतापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया सड़क के किनारे खड़े होकर चार युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी एक भूसी भरा ट्रक यमराज बनकर आ गया। वह अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चार युवको की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बहराइच जिले के रहने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
Sitapur accident

पलटा ट्रक फोटो सोर्स सीतापुर पुलिस के ट्विटर अकाउंट से

Sitapur Accident: यूपी के सीतापुर जिले में भूसी भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया। जिसके नीचे चार युवक दब गए। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस से मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी मंगा कर ट्रक को खड़ा करके युवकों को उसके नीचे से निकला गया। सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चारों युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Sitapur Accident: सीतापुर जिले में रविवार के देर रात रेउसा थाना क्षेत्र के मारू बेहड़ चौराहा के चहलारी घाट के पास भूसी से भरा ट्रक हिचकोले खाते हुए पलट गया। जिससे सड़क के किनारे खड़े चार युवकों की दबाकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू अभियान चलाते हुए चारों किशोरो को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत्यु घोषित कर दिया।

मृतकों में दो बहराइच जिले के रहने वाले

मृतकों में दो बहराइच जिले के रहने वाले हैं। इनमें हरदी थाना के गांव भगवान पुर के रहने वाले 17 वर्षीय सुफियान पुत्र राजू और मिश्रन पुरवा के 15 वर्षीय अल्ताफ पुत्र इकबाल रविवार को मारूबेहड़ के सलीम की लड़की की शादी में शामिल होने आए थे। इसके बाद वह दोनों घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे वह मारू बेहड़ गांव के पास थानगांव के चहलारी के 16 वर्षीय मुन्ना पुत्र साबिर और रेउसा के शिवपुरी के 15 वर्षीय अल्फाज पुत्र अफजल से सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे। इसी बीच सीतापुर की तरफ से आया ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चारों किशोर उसके नीचे दब गए। आसपास लोगों के शोर मचाने पर गांव वाले पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम सीओ स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत्यु घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:CM Mass Marriage Scheme: योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना में बजट किया दूना, अब कन्या के खाते में भेजी जाएगी इतनी धनराशि

सीतापुर पुलिस ने एक्स पर साझा की जानकारी

इस संबंध में सीतापुर पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।