6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर बेल्ट कांड : BSA के खिलाफ हो रही जांच, जेल में प्रधानाचार्य, रील बनाने वाली मैडम की हाजिरी को लेकर हुआ था विवाद

सीतापुर बेल्ट कांड मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने BSA अखिलेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे पहले बेल्ट से हमला करने वाले प्रधानाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
सीतापुर बेल्ट कांड मामले में BSA अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ भी हो रही जांच, PC- IANS

सीतापुर : सीतापुर जिले में बेल्ट कांड मामले में शासन ने कड़ी कार्रवाई की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस विवाद में शामिल प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा जेल भेज दिए गए हैं। इससे पहले रील बनाने के कारण चर्चाओं में आईं शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को भी निलंबित किया जा चुका है।

फर्जी हाजिरी बनी मामले की जड़

जानकारी के मुताबिक, बीएसए पर आरोप था कि वे प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा पर शिक्षिका अवंतिका गुप्ता की फर्जी हाजिरी लगाने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ। कहा जा रहा है कि बीएसए और शिक्षिका की तस्वीरें वायरल होने के बाद यह मामला और गरमा गया।

23 सितंबर को हुआ था बेल्ट कांड

23 सितंबर को प्रधानाध्यापक विजेंद्र वर्मा, अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने बीएसए कार्यालय पहुंचे थे। सफाई बीएसए को पसंद नहीं आई और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि विजेंद्र वर्मा ने मेज पर फाइल पटकी, फिर कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में दिखा कि उन्होंने सिर्फ छह सेकेंड में बीएसए पर पांच बार बेल्ट से प्रहार किया।

मारपीट की घटना के बाद बीएसए की शिकायत पर पुलिस ने विजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही बीएसए ने तत्काल प्रभाव से हेडमास्टर को निलंबित कर दिया था।

ग्रामीणों और बच्चों का विरोध

हेडमास्टर की गिरफ्तारी और निलंबन के बाद ग्रामीण और अभिभावक उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने स्कूल में ताला डाल दिया है। बच्चों ने भी कक्षाओं में जाने से इनकार कर दिया और मांग की कि हेडमास्टर को जेल से रिहा किया जाए। बच्चों और अभिभावकों को समझाने पहुंची विधायक से भी नोंकझोंक हुई।

एक नजर में पूरी स्थिति

  • प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा जेल में
  • शिक्षिका अवंतिका गुप्ता पहले से निलंबित
  • ग्रामीण और बच्चे प्रदर्शन कर रहे हैं