
सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला नेता ने उन पर रेप का आरोप लगाया था। गुरुवार को जब राकेश राठौर अपने सीतापुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।
सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने कहा कि उच्च न्यायालय ने मुझे निचली अदालत में पेश होने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है। मैं इस संबंध में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मुझे अदालत में न्याय मिलेगा। मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस पर बोलना सही नहीं होगा।
18 जनवरी को एक महिला ने सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया तैलिक महासभा से जुड़ी पीड़िता महिला का आरोप है कि सांसद राकेश राठौर ने शादी का झांसा और राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा।
सांसद ने अधिकारियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी करने की अनुमति मांगी, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। गिरफ्तारी से बचने के लिए राकेश राठौर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे बुधवार को खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी करते हुए कहा था कि सांसद सरेंडर करें।
संबंधित विषय:
Updated on:
30 Jan 2025 03:40 pm
Published on:
30 Jan 2025 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
