20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकर ने हथौड़ा मारकर की कोटेदार की हत्या, फिर लाश के साथ सो गया

सीतापुर में ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने 5 दिन बाद आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
newwwww.jpg

सीतापुर के गुलौली गांव में कोटेदार लल्सा सिंह की लाश 3 दिसंबर को घर के बरामदे में मिली थी। हथौड़े से मारकर हत्या की गई थी। मर्डर के समय घर का नौकर लल्लू भी उनके साथ सो रहा था। नौकर बॉडी के साथ 5 घंटे तक सोता रहा।

नौकर इतनी गहरी नींद में था कि उसे मर्डर के बारे में पता ही नहीं चला। कोटेदार की बेटी जब अपने पापा को जगाने आई तो उसने देखा पिता की बॉडी खून से लथपथ बेड पर पड़ी है। लड़की ने बॉडी को देेखा और पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।


12 साल से चल रही थी प्लेनिंग
नौकर कोटेदार की हत्या का प्लेन 12 साल से कर रहा था वह उसके घर में रहकर रोज उसको मारने की योजनाएं बनात रहा। फिर एक दिव वह पास की दुकान से एक हथौड़ा खरीदकर ले आया और पन्नी में लपेटकर छुपा दिया। 3 दिसंबर की रात उसे जैसे ही मौके मिला उसने लल्ला सिंह को नींद की दवाई देकर सुला दिया। इसके बाद रात को उसके सर पर हथौड़े से मार कर हत्या कर दी।

हथौड़े को पैकेट में बांधकर नाले में फेंक दिया। इसके बाद वहीं लाश के बराबर में सो गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उस रात गहरी नींद में होने की बात कही। वह पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहा था। जिससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने नौकर से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।


2 बीघा बोलकर 12 बीघा जमीन पर किया कब्जा
नौकर कल्लू ने पुलिस को बताया, “12 साल पहले कोटेदार ने 2 बीघा जमीन नौकर के चाचा से खरीदने का सौदा किया था। कीमत 2 बीघा की दी और 12 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली। इसके बाद इस जमीन पर कब्जा कर लिया। इसी के चलते मैंने कोटेदार की हत्या की है।”