18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर के एक ही कॉलेज में 7 दिन के अंदर 2 छात्राओं ने किया सुसाइड

छात्राओं की आत्महत्या के बाद अभिभावकों ने बिना पुलिस को खबर दिए अंतिम संस्कार कर दिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
jhvjfdvkj.jpg

राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह यानी RBSBS इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने सात दिन के अंदर आत्महत्या कर ली। यह घटना 12 से 18 दिसंबर के बीच हुआ है। अभी तक इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। क्षेत्र में हर तरफ इसकी चर्चाएं हैं। इस हादसे में 2 किशोरियां 12वीं और 11वीं की छात्रा थी।

यह भी पढ़ें: UP में निकला काले धन का खजाना, इनकम टैक्स रेड में मिला 12 सौ करोड़

कीटनाशक खाकर, नदी में कूदकर और फंदा लगाकर जान देने वाली 2 छात्राओं के परिजन को अभी तक मौत का कारण नहीं पता लग पाया है। जबकि दोनों छात्राएं पढ़ने में अच्छी थीं। क्लास में उपस्थिति भी 85 प्रतिशत से ज्यादा थी।

शिक्षिका से हुआ था विवाद
कॉलेज प्रशासन भी हैरान है कि आखिर ऐसा क्या हुआ? खुदकुशी के बीते दिनों एक छात्र ने शिक्षिका से बुरा आचरण किया। घटना को इस विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कमलापुर के इस कॉलेज में 3600 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें लगभग 1300 छात्राएं हैं।

आत्महत्या के बाद 2 बार बच्चों की काउंसिलिंग हुई
RBSBS इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी का कहना है, “शिक्षिका से विवाद वाले छात्र को निकाल दिया गया है। छात्राओं की आत्महत्या के बाद 2 बार बच्चों की काउंसिलिंग कराई गई है। स्मार्टफोन व सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में बच्चे अक्सर भटक जाते हैं। अभिभावक भी जिम्मेदारी समझें। बच्चों पर निगाह रखें।”

थाना प्रभारी राजकरन शर्मा ने बताया, “छात्र से विवाद में शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई के लिए मना कर दिया था। आत्महत्या के किसी मामले की सूचना नहीं दी गई है।”