
30 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 35 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। रविवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश, वज्रपात और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए खासतौर पर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रविवार को यूपी में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दोनों हिस्सों में सर्द हवाएं चलेंगी और घना कोहरा छाया रहेगा। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ेगी।
लखनऊ में रविवार को हल्की बारिश के साथ अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 13 से 15 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी रहेगी।
आज के लिए जिन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:
घना कोहरा निम्न जिलों में छाने की संभावना है
प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहेगा। इससे दृश्यता में भारी कमी आएगी और सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। कोहरे के चलते वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
गोरखपुर, वाराणसी और आजमगढ़ जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है। इन इलाकों में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने 13 से 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि, इस अवधि में रात के समय घना कोहरा छाने से ठंड और बढ़ सकती है। 16 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने की संभावना है, जिससे फिर से बारिश हो सकती है।
संबंधित विषय:
Published on:
13 Jan 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
