1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र

Sonbhadra video: आजाद समाज पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष से अधिकारियो द्वारा किये दुर्व्यवहार से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।

Google source verification

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि बीते शनिवार को वह राबर्ट्सगंज कोतवाली में जमीन कब्जे का एक मामला लेकर गए थे। लेकिन इस दौरान वहां थाना समाधान दिवस में मौजूद एसडीएम शैलेश मिश्रा और राबर्ट्सगज कोतवाल ने उनसे दुर्व्यवहार किया और पुलिसकर्मियों की मदद से थाने से भगा दिया। इसी को लेकर आज आक्रोशित आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं कहना था कि जब तक प्रशासन के अधिकारी इस मामले का संज्ञान नहीं लेंगे। उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।वहीं मौके पर पहुंचे एडीएम को कार्रवाई करने के लिए डीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।