28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी बोले, सोनभद्र नरसंहार की जड़ में सपा और कांग्रेस, दोषियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

कहा- घटना को लेकर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है, मगर यह घटना कांग्रेस का पाप है

2 min read
Google source verification
Cm yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ

सोनभद्र. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोनभद्र में हुए नरसंहार के मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा कि घटना के बाद मामले में तत्काल कार्रवाई हुई और लापरवाह अफसरों को निलंबित कर दिया गया । उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदना पीड़ित सदस्यों के साथ है। उन्होंने उभ्भा गांव में पुलिस चौकी और घोरावल में अग्निशमन केंद्र खोलने का ऐलान भी किया।

सीएम योगी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है सोनभद्र के जनजातीय समुदाय को हकों से वंचित करने का यह रूप प्रस्तुत हुआ है । प्रारंभिक रूप में 5 लाख मृतकों को और घायलों को 50 हजार सहायता उपलब्ध कराई गई है, अब मुआवजे की राशि मृतकों के परिवार के लिये 18 लाख 50 हजार और घायलों को 2.50 लाख होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की तह बहुत बड़ी राजनीतिक साजिश और गुंडागर्दी का उदाहरण है, 1955 में ग्राम समाज की बंजर भूमि को पब्लिक ट्रस्ट के नाम पर और कांग्रेस के एक एमएलसी के नाम पर कर दिया गया। 1989 में कांग्रेस की सरकार के समय ट्रस्ट की भूमि को ट्रस्ट से जुड़े लोगों के नाम कर किया गया। 1955 और 1989 दोनों समय गलत हुआ, राजस्व परिषद की कमेटी इसकी जांच कर रही है। सीएम ने कहा कि आजादी के तत्काल बाद दलितों के हको पर डाका डालने का काम किया गया। ग्राम प्रधान यज्ञदत्त जिसने घटना को अंजाम दिया है, वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। यज्ञदत्त का भाई बसपा में है, जो भी पार्टी वर्चस्व में रहती है उसी के साथ यह लोग जुड़ जाते हैं। पहले भी ग्राम प्रधान पर मुकदमा हुआ, लेकिन उस पर प्रभावी कार्यवाई नही की गई ।

सीएम ने कहा कि सभी जनजातीय परिवारों को एक महीने के अंदर आवास दिलाया जाएगा, शौचालय की व्यवस्था और मनरेगा में मजदूरी उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही साथ सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदायों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि सोनभद्र के पढ़े लिखे लोगो को रोजगार से जोड़ा जाएगा। समूह के माध्यम से भी लोगो को स्वावलंबी बनाया जाएगा। सोनभद्र-मिर्जापुर में पेयजल के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार होगी ।

यह भी पढ़ें:

सीएम योगी अस्पताल के अंदर घायलों का हाल जान रहे थे, बाहर बीजेपी नेता पुलिसकर्मियों को दे रहे थे धमकी, VIDEO

उन्होंने कहा कि रॉबर्ट्सगंज से अलग होकर ओबरा के नाम पर एक अलग तहसील बनेगी और चोपन और करमा में नए ब्लाक बनेंगे, पूरे सोनभद्र जिले में जमीन की पूरी लैंडिंग होगी नक्शा बनेगा।

यह भी पढ़ें:

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिले योगी आदित्यनाथ, मुआवजा 5 लाख से बढ़ाकर 18.50 लाख किया

कांग्रेस और सपा पर हमला

योगी ने कहा कि घटना को लेकर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है, यह घटना कांग्रेस का पाप है और इसके लिये उसे माफी मांगनी चाहिये । 1995 और 1989 में जमीन को लेकर गड़बड़ी की गई, अब इसकी जांच की जा रही है इस घटना में जो भी दोषी पायें जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

BY- SANTOSH JAISWAL