16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनपरा तापीय परियोजना स्विचयार्ड में लगी भीषण आग, पांच किलोमीटर तक दिखींं लपटें, करोड़ों का नुकसान

अनपरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में लगी आग, ओबरा तापीय परियोजना को चालू करने के लिये दी जा रही थी सप्लाई।

2 min read
Google source verification
Anpara Thermal Power Plant

अनपरा थर्मल पावर प्लांट में आग

सोनभद्र. उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम की अनपरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में सोमवार की रात भयंकर आग लग गयी। रात 10.45 बजे के आस-पास लगी इस आग से हड़कम्प मच गया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर तक दिख रही थीं। आनन-फानन में एटीपीएस अनपरा की एक और तीन युनिट को ट्रिप कर गयी। सूचना के बाद सीजीएम अनपरा व अन्य अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। बताया गया है कि यह आग अनपरा तापीय परियोजना (एटीपीएस) के 125 केवीए स्विच यार्ड में लगी थी, जो इतनी भयंकर हो गयी कि कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए। इससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।


घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है। बताया गया है कि ओबरा तापीय परियोजना की कुछ इकाइयों को चालू करने के लिये अनपरा तापीय परियोजना (एटीपीएस) से बिजली सप्लाई की जा रही थी। इसी दौरान एटीपीएस में तकनीकी कारणों से 125 केवीए के स्विच यार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग से ओबरा की यूनिट तो लाइट अप नहीं हो पाई पर कहा जा रहा है कि एटीपीएस को करोड़ों का नुकसान हुआ। घटना के बाद अनपरा तापीय परियोजना की एक व तीन युनि ट्रिप कर गयी। जिसे फिर से चालू करने के लिये अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं। अनुमानत: इसे चालू करने में एक से दो दिन लग सकते हैं। घटना के समय वहां मौजूद एक कर्मचारी के झुलसने की भी बात कही जा रही है।


रात में आग लगने के बाद तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गयी। दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से किसी तरह से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परियोजना के अधिकारी आग से हुए असल नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं।
By Santosh Komar Soni