29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yakub Qureshi: हाजी याकूब पर फिर शिकंजा कसा, दो और लग्जरी कार बरामद, अब तक 12 जब्त

Yakub Qureshi: पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की दो लग्जरी कारें जब्त कर ली। याकूब के रिश्तेदार के घर से बरामद की। याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल में बंद है। 9 करोड़ की प्रॉपर्टी पहले ही जब्त हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
yakub Quraisi

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की दो लग्जरी कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।

याकूब कुरैशी के मेरठ सहित 26 जगहों पर 31 करोड़ की संपत्ति जब्त
CO किठौर रुपाली राय ने बताया कि याकूब कुरैशी के घर से जब्तीकरण की लिस्ट में शामिल दो लग्जरी कार जब्त की हैं। हाजी याकूब कुरैशी की मेरठ समेत 26 जगहों पर 31 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी।

पुलिस ने 31 मार्च, साल 2022 को पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस ने हाजी याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नवंबर साल 2022 में याकूब परिवार पर गैंगस्टर एक्ट की धारा लगाया। संपत्ति का आंकलन PWD की रिपोर्ट पर हुआ है। जिले में 26 जगह हाजी याकूब की 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सामने आई है। इनमें 32 लग्जरी वाहन भी शामिल है। पुलिस अब तक नौ करोड़ से ज्यादा की संपति को जब्त कर चुकी है। 12 वाहनों को जब्त कर लिया है।

वायरल वीडियो के आधार पर दी दबिश
पुलिस ने वायरल हुए कार के वीडियो के आधार पर याकूब कुरैशी के सराय बहलीम स्थित घर पर छापेमारी की। सीओ किठौर रुपाली राय का कहना है कि वायरल वीडियो में जो कार दिखाई दे रही है। उस कार का नंबर जब्तीकरण की लिस्ट में नहीं है। जांच कराई जा रही है।

मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक मेरठ के थाना खरखौदा में मीट फैक्ट्री के अंदर अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग के मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की 31 करोड़ 70 लाख की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है। इसमें मर्सिडीज, रेंज रोवर, जगुआर, ऑडी समेत 32 लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं।