
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की दो लग्जरी कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।
याकूब कुरैशी के मेरठ सहित 26 जगहों पर 31 करोड़ की संपत्ति जब्त
CO किठौर रुपाली राय ने बताया कि याकूब कुरैशी के घर से जब्तीकरण की लिस्ट में शामिल दो लग्जरी कार जब्त की हैं। हाजी याकूब कुरैशी की मेरठ समेत 26 जगहों पर 31 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी।
पुलिस ने 31 मार्च, साल 2022 को पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस ने हाजी याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नवंबर साल 2022 में याकूब परिवार पर गैंगस्टर एक्ट की धारा लगाया। संपत्ति का आंकलन PWD की रिपोर्ट पर हुआ है। जिले में 26 जगह हाजी याकूब की 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सामने आई है। इनमें 32 लग्जरी वाहन भी शामिल है। पुलिस अब तक नौ करोड़ से ज्यादा की संपति को जब्त कर चुकी है। 12 वाहनों को जब्त कर लिया है।
वायरल वीडियो के आधार पर दी दबिश
पुलिस ने वायरल हुए कार के वीडियो के आधार पर याकूब कुरैशी के सराय बहलीम स्थित घर पर छापेमारी की। सीओ किठौर रुपाली राय का कहना है कि वायरल वीडियो में जो कार दिखाई दे रही है। उस कार का नंबर जब्तीकरण की लिस्ट में नहीं है। जांच कराई जा रही है।
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक मेरठ के थाना खरखौदा में मीट फैक्ट्री के अंदर अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग के मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की 31 करोड़ 70 लाख की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है। इसमें मर्सिडीज, रेंज रोवर, जगुआर, ऑडी समेत 32 लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं।
Published on:
25 Jun 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
