
ट्रक में टकराने से क्षतिग्रस्त हुई बाइक
सोनभद्र में यातायात नियमो का पालना नहीं करना बाइक चला रहे युवको के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है।हेलमेट नहीं पहनना और तेज़ रफ़्तार की चाहत प्रतिदिन युवको की जान ले रही है । बभनी थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर-बभनी मार्ग पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के सामने शाम चार बजे के लगभग तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां घायल की स्थिति नाजूक बनी हुई थी।
बहन के घर से लौट रहा था अवधेश
दरसअल अम्बिकापुर-बभनी मार्ग पर शनिवार को चार बजे के लगभग छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही ट्रक से बभनी की तरफ आ रहे बाइक सवार टकरा गये। जिससे बाइक सवार एक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दुसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अवधेश पुत्र शोभाराम निवासी करमघट्टी और घायल की पहचान 15 वर्षीय बाबूलाल पुत्र नन्दलाल निवासी करमघट्टी के रूप में हुई। घायल बाबूलाल को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बभनी थाने के उपनिरीक्षक वीरबहादुर सिंह ने बताया कि दोनों युवक अपनी बहन के घर मचबन्वा घुमने गये थे। वापस आ रहे थे कि बाइक बभनी में ट्रक से टकरा गई।
Published on:
29 Apr 2023 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
