22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OP राजभर के लिए कोई जगह भाजपा में नहीं है- मंत्री अनिल राजभर

सोनभद्र जनपद में श्रम सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने दौरा किया। मंत्री ने एक विद्यालय निर्माण का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने कहा कि, गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता न किया जाए। दिसंबर 2022 तक यह आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो जाए। यहां सबसे पहले 1000 श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।  

2 min read
Google source verification
Minister Anl Rajbhar on OP Rajbhar

Minister Anl Rajbhar on OP Rajbhar

सोनभद्र में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अपना एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा की। साथ ही साथ उनके ड्रेस कॉपी, किताब व अन्य खर्चों को वहन प्रदेश सरकार करेगी। पूरे प्रदेश में यह विद्यालय 12 सौ करोड़ की लागत से बनाए जा रहे हैं।

अखिलेश यादव जनभावनाओं का सम्मान करें

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि, जब उनसे अखिलेश यादव द्वारा सौ विधायक अनिल राजभर के साथ होने के बयान बाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अगर आपने राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जन भावनाओं का सम्मान करना होगा इस तरह का बयान देने से उनकी पार्टी नहीं बचेगी।

पश्चिमी यूपी में भाजपा को मिला वोट

बुलंदशहर में मेघालय के राज्यपाल के द्वारा दिए गए बयान अगर किसानों के मुद्दे पर सरकार के सामने सामने होते हैं तो वह राज्यपाल पद छोड़कर किसानों का साथ देंगे इस संबंध में उन्होंने कहा कि अगर मेघालय के राज्यपाल ने कोई मार्गदर्शन दिया है तो हम उसको मानेंगे और उनके मार्गदर्शन का सम्मान करेंगे, हालांकि मैं बता दूं कि बुलंदशहर पश्चिम उत्तर प्रदेश जहां उन्होंने बयान दिया है पिछले विधानसभा चुनाव में वहां के किसानों ने दिल खोलकर भाजपा का समर्थन किया है और वोट दिया है।

यह भी पढे:मोबाइल की टॉर्च जलाकर डॉक्टर ने कराई डिलिवरी, यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलता वीडियो वायरल

भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं

ओमप्रकाश राजभर पर दिया बयान,कहा उनकी छड़ी सहारा खोज रही है लेकिन भाजपा के अब कोई वैकेंसी नहीं है। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि पहले ओमप्रकाश राजभर योगी जी को पानी पी पीकर कोसते थे लेकिन अब उनका प्रशंसा कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि भाजपा में अब कोई वैकेंसी नहीं है उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की छड़ी है सहारा ढूंढ रही है क्योंकि उन्हें प्रदेश में कोई सहारा देने वाला नहीं है और भाजपा में अब कोई वैकेंसी नहीं है।