
रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन
सोनभद्र. यूपी में भाजपा की सरकार बनने और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐतिहासिक शहर मुगलसराय का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया। इसको लेकर काफी हो हल्ला भी मचा, पर सरकार ने निर्णय लेकर नाम बदल दिया। अभी चंद दिनों पहले ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन कर दिया गया। अब यूपी के ही एक और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। यह दूसरी बार है जब योगी सरकार में किसी ऐतिहासिक जगह का नाम बदला गया है। ब्रिटिशकाल के रेलवे स्टेशन रॉबर्ट्सगंज का नाम बदलकर अब सोनभद्र जिले के नाम पर सोनभद्र कर दिया गया है। इसके लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी भी दे दी है। बता दें कि मिर्जापुर से अलग होने के बाद सोनभद्र जिला तो बना, पर वहां इस नाम से कोई रेलवे स्टेशन नहीं था।
बीते साल अगस्त महीने में योगी सरकार की कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि चंदौली जिले के ऐतिहासिक शहर मुगलसराय का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाएगा। फैसले के बाद नाम बदल दिया गया। कुछ ही दिन पहले रेलवे स्टेशन पर भी नाम बदलकर मुगलसराय नाम को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। दूसरा फैसला योगी सरकार ने रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम सोनभद्र करने का लिया। सांसद छोटे लाल खरवासर, विधायक भूपेश चौबे सहित भाजपा नेताओं ने इस पर खुशी जाहिर की है।
एक नजर में सोनभद्र
सोनभद्र जिला मूल रूप से मिर्जापुर का ही एक भाग था1 1989 में इसे मिर्जापुर से अलग कर दिया गया और एक नया जिला सोनभद्र के नाम से बन गया। सोनभद्र का जिला मुख्यालय सबसे बड़े शहर रॉबर्ट्सगंज में है, जो जिले का प्रमुख नगर भी है। यह क्षेत्र प्राकृतिक संपदाओं से भरा-पूरा है। यहां जिले के पश्चिम से पूर्व की ओर सोन नदी बहती है। इसकी सहायक नदी रिहन्द हे जो छत्तीसगढ़ और एमपी के पठार से निकलकर जिले में आकर सोन नदी में मिल जाती है। यहां रिहन्द डैम बना है जो आंशिक रूप से एमपी में भी आता है। जिले का पठार विंध्य पहाड़ियों से कैमूर पहाड़ियों से लेकर सोन नदी तक फैला है1 सोन नदी के दक्षिण में सोन घाटी स्थित हे, जिसमें सिंगरौली और दुद्धी जैसे महत्वपूर्ण नगर हैं।
Updated on:
25 Jul 2018 01:27 pm
Published on:
25 Jul 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
