9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घाघरा नदी की बाढ़ से घरों में घुसा पानी, कई घर धराशायी, प्रशासन ने अब तक नहीं दी ग्रामीणों का राहत

बारिश के कारण लोग बेघर हो गए हैं और उनके पास खाने पीने और रहने तक की व्यवस्था नहीं है

2 min read
Google source verification
up news

घाघरा नदी की बाढ़ से घरों में घुसा पानी, कई घर धराशायी, प्रशासन ने अब तक नहीं दी ग्रामीणों का राहत

सोनभद्र. जिले के रामपुर बरकोनिया इलाके में घाघरा नदी में आई बाढ़ से रामपुर गांव के लगभग एक दर्जन लोगों के घरों में पानी घुस गया। साथ ही लगभग एक दर्जन लोगों के घर धराशाई हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लोग बेघर हो गए हैं और उनके पास खाने पीने और रहने तक की व्यवस्था नहीं है।

हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर लेखपाल ने पहुंचकर गिरे हुए मकान और नुकसान का जायजा लिया और लोगों को राहत देने का आश्वासन दिया। लेखपाल के अलावा भी यहां कई अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

जी हां सोनभद्र के राबर्टसगंज तहसील इलाके में हुई अचानक बारिश से घाघर नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे रामपुर और वरकोनिया गांव में दर्जनों घरों में पानी घुस गया। जिससे लोगों के घरों में अनाज व अन्य सामान बर्बाद हो गए। लगभग दर्जनभर लोगों के घर भी धराशाई हो गए।

देखते ही देखते लोग बेघर हो गये। तकरीबन 20 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को अभी तक खाने पीने और रहने के लिए किसी तरह का कोई इंतजामात नहीं किया गया है।

बाढ़ की सूचना मिलने पर क्षेत्र का जायजा लेने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह गांव में पहुंचे और अधिकारियों से बात कर बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए शीघ्र सहायता दिलाने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर पुल को बनवाए जाने का भी आश्वासन दिया।

हालांकि अधिकारियों के द्वारा अभी बाढ़ में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है जिसके बाद लोगों के बीच राहत सामग्री और उनके रहने की व्यवस्था पहुंचाए जाने की बात की जा रही है। लेकिन कोई बड़ा अधिकारी तक इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। ऐसे में इनके हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की बात और 24 घंटे के अंदर सहायता पहुंचाई जाने की बात तो की जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है।