
Shaktipunj Express derailed
सोनभद्र. चोपन रेलवे जंक्शन के ओबरा डैम रेलवे स्टेशन व फफराकुंड के बीच कड़िया गांव में गुरूवार की सुबह करीब 6.15 बजे हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जिससे ट्रेन की सात बोगियां तीन एससी कोच व चार जनरल कोच शामिल हैं। घटना के बाद मौक पर अफरा तफरी मच गई। तत्काल मामले की सूचना पर रेलवे के आलाधिकारी सहित जिला प्रशासन फोर्स सहित मौके पर पहुच गए। मौके पर मिर्जापुर रेंज के डीआईजी प्रेम प्रकाश, डीएम सोनभद्र प्रमोद उपाध्याय, धनबाद मंडल के डीआरएम एमके अखौरी पहुंचे। हालांकि घटना में किसी यात्री के हताहत होनी का खबर नहीं आ रही है।
घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरे ट्रेन से सिंगरौली सुरक्षित भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे धनबाद मण्डल के डीआरएम एमके अखौरी ने मामले की जांच कराये जाने की बात कहते हुए किसी भी यात्री के हताहत न होने की पुष्टि की। फिलहाल घटना का कारण पटरी का टूटा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद इस रूट पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। घटना के कारण लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को आगे ही रोक दिया गया है। पटरी की मरम्मत कर आवागमन शुरू होने में लगभग 24 घंटे लगने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इस ट्रैक पर चलने वाल ट्रैनों का रूट डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। जिससे गाड़ियों के देर होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- 20 दिनों के अंदर यूपी का यह तीसरा बड़ा रेल हादसा
बता दें कि चोपन रेलवे जंक्शन से आगे बढ़ने पर ओबरा डैम रेलवे स्टेशन कुछ ही दूरी पर ओबरा डैम बांध है जिसके ऊपर से ट्रेन गुजरती है। इसके ऊपर से गुजरते समय ट्रेनों की रफ्तार कम होती है, इसके अलावा ओबरा डैम रेलवे स्टेशन से आगे ट्रैक ऊंचाई पर व सिंगल रूट, दुर्गम रास्ता होने के वजह से भी ट्रेनों की रफ्तार धीरे होती है। इसी वजह से आज बड़ा हादसा होते होते बच गया। रेल की पटरी कई मीटर तक टूट गयी है। मौके पर दुर्घटना राहत यान पूर्व मध्य रेलवे चोपन से आ चुका है और राहत कार्य को शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा रेलवे के सुरक्षा गार्ड, फोर्स के साथ मौके पर पहुंच राहत कार्य में जूटे रहे। साथ ही एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी है।
By Jitendra Kumar
Published on:
07 Sept 2017 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
