29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, 10 लोगों की हत्या, जानिये क्या है पूरी कहानी

मुख्‍यमंत्री ने कमिश्‍नर मीरजापुर और एडीजी जोन वाराणसी से मामले की साझा जांच रिपोर्ट 24 घंटों में मांगी है ।

2 min read
Google source verification
Sonbhadra Land dispute

सोनभद्र जमीन विवाद

सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में बुधवार को जमीन विवाद में हिंसक झड़प में 10 लोगों की मौत हो गई । घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मची हुई है । मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । घोरावल कोतवाली इलाक़े के उभ्भा गांव में बुधवार दोपहर हुई इस घटना के बाद मुख्‍यमंत्री ने कमिश्‍नर मीरजापुर और एडीजी जोन वाराणसी से मामले की साझा जांच रिपोर्ट 24 घंटों में मांगी है ।

यह भी पढ़ें:

यूपी के सोनभद्र में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, गोलीबारी में 9 की मौत, 25 घायल

इस वजह से हुई है घटना
मिली जानकारी के अनुसार आदर्श को ऑपरेटिव सोसाइटी की जमीन को लेकर प्रधान पक्ष और गांव के दूसरे पक्ष को लेकर जमीन का विवाद था, बुधवार दोपहर यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया । हथियार से लैस होकर प्रधान पक्ष के लोग भारी संख्या में लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई । 90 बीघा जमीन कब्‍जा करने के लिए तीस ट्रैक्‍टर में करीब तीन सौ लोगों को लेकर प्रधान मौके पर पहुंचा था । गोलीबारी में सात पुरूष और तीन महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। इस घटना को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था ।

घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, इसके अलावा कुछ घायलों को मिर्जापुर जबकि दो घायलों को वाराणसी भेजा गया है ।

मृतकों की सूची:
1 - रामचन्द्र पुत्र लाल साह (40 साल)
2 -राजेश गौड़ पुत्र गोविंद (30 साल)
3 - अशोक पुत्र नन्हकू (30 साल)
4 - रामधारी पुत्र हीरा साह (55 साल)
5 - महिला नाम अज्ञात पत्नी नन्द लाल (45 साल)
6- दुर्गावती पुत्र रंगीलाल (50 साल)
7 - रामसुन्दर पुत्र तेज़ सिंह
8 - जवाहिर पुत्र जयकरन।
9 - सुखवंती पत्नी रामनाथ

10. अज्ञात