23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कारागार में बन्द कैदी की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत

एनडीपीएस एक्ट में जेल में बन्द कैदी की वाराणसी के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।

2 min read
Google source verification
Sonbhadra Jail

सोनभद्र जेल

सोनभद्र. चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा जिला जेल में बन्द कैदी की बीती रात इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी। प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाकारागार में हरिशंकर उर्फ चिन्टू पुत्र नन्दलाल गौड उम्र 27 वर्ष निवासी ओबरा सेक्टर सात एनडीपीएस (ड्रग्स) अधिनियम के तहत जिलाकारागार में बन्दी था। बीती 29 जनवरी को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो जेल से उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें

BJP नेता बोलीं, नामांकन के पहले मुझे जबरन कार में खींच लिया, छोड़ा तो धमकाया, जिले से केन्द्र तक हमारी सरकार है

वहां उसका इलाज किया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। हालत चिन्ताजनक बनी रही तो डॉक्टर ने उसे और अच्छे इलाज के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। बनारस में उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज चल ही रहा था कि 31 जनवरी की रात हालत और बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी। जिला जेल के जेलर आरआर दोहरे ने बताया कि बन्दी की हालत चिन्ताजनक होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ले जाया गया, पर वहां भी उसे डॉक्टर बचा नहीं सके।

इसे भी पढ़ें

VIDEO भीड़ ने पूर्व मंत्री पारसनाथ की नहीं सुनी, पर जब बाहुबली धनंजय आए तो सब मान गए

हालांकि लोग इस मामले में जेल प्रशासन की खामियों की ओर इशारा कर रहे हैं। लोगों की माने तो प्रशासन ने आनन-फानन में जिला कारागार तो खुलवा दिया है। पर एक साल बीत जाने के बाद भी इसमें कई खामियां हैं। जिला कारागार कई कमियों से जूझ रहा है। चिकित्सा व्यवस्था, स्टाफ की कमी और बिजली व पानी की असुविधा है। स्थाई डाक्टर का अभाव तो है ही, वहां कोई एम्बुलेंस तक नहीं।
by Jitendera Gupta

इसे भी पढ़ें

जब बाहुबली धनंजय सिंह के कहने पर हाइवे पर बैठे सैकड़ों लोगों ने खाली किया रास्ता, ये थी वजह