
,,चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का स्वागत करते प्रिंसिपल
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सोमवार की दोपहर चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित ब्यावज हॉस्टल का उदघाटन किया। इस दौरान आशीष पटेल ने कहा कि जल्द ही राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सोनभद्र में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में आने का उनका उद्देश्य ये भी है कि यहां माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई जल्द शुरू हो जाये। प्रदेश में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई किसी भी राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में नहीं हो रही है।
नौ साल पुरे होने पर पीएम मोदी को दी बधाई
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव अपना दल एनडीए गठबंधन के लड़ेगा। अपना दल कितने सीटो पर चुनाव लड़ेगा इस पर अभी गठबंधन में चर्चा नहीं हुई है। जल्द ही इस मुद्दे पर गठबंधन के बीच चर्चा होगी। आशीष पटेल ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना दल पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर पीएम मोदी को बधाई दी है।
प्रदेश में पहला इंजीनियरिंग कॉलेज होगा जहा होगी माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि सोनभद्र के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया गया है। प्रदेश में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई किसी भी राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में नहीं हो रही है। सोनभद्र का राजकीय इंजीनियरिंग कालेज प्रदेश में पहला इंजीनियरिंग कॉलेज होगा जहां माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी।
Published on:
19 Jun 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
