जानकारी के अनुसार अबाड़ी रोड स्थित झिखंठखोली गुरमुरा निवासी बृद्ध का इलाज कराने हेतु जगरदेव सिंह गोड़ उम्र 85 वर्ष धन्नो गोड़ उम्र 40 वर्ष मुन्ना उम्र 28 वर्ष, एक ही बाईक पर तीन लोग सवार होकर इलाज कराने गुरमुरा सामुदायिक अस्पताल आ रहे थे की गुरमुरा चौराहे पहुचने से पहले हाथीनाला डाला रोड पर पीपर से अबाड़ी पिकनिक मनाने जा रहे राजकुमार उम्र 16 व सन्तलाल उम्र 17 वर्ष बाईक सवार की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें बाईक सवार रोड पर ही इधर उधर जा गिरे।