
UP News: सोनभद्र जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को अफसर बताकर 9 शादियां की हैं। राबर्ट्सगंज कोतवाली में तीन महिलाओं ने सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत पर झांसा देकर शादी करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पुलिस ने संतकबीर नगर निवासी एक शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि राजन गहलोत विशेषकर शिक्षिकाओं और नौकरीपेशा महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि राजन ने एक महिला के सैलरी अकाउंट से 41 लाख रुपये का लोन भी लिया।
शिक्षिका ने बताया कि पहले पति से नौकरी को लेकर विवाद के बाद 2022 में तलाक हो गया। इसी दौरान पिता के एक परिचित के जरिए राजन गहलोत से संपर्क हुआ। उसने खुद को लखनऊ में आबकारी विभाग में अनुभाग समीक्षक के पद पर कार्यरत बताया। काशी के अन्नपूर्णा मंदिर में शादी हुई थी।
शिकायत में कहा गया कि राजन गहलोत ने झांसा देकर अलग-अलग स्थानों की नौ महिलाओं से शादी की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
22 Mar 2025 03:37 pm
Published on:
22 Mar 2025 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
