22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 की उम्र में सौरभ-मुस्कान ने की शादी, घर से दो बार भागे, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

Saurabh Muskan Love Story: सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे। दोनों ने 18 साल की उम्र में भाग कर शादी कर ली थी। आइए जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Sanjana Singh

Mar 22, 2025

18 की उम्र में सौरभ-मुस्कान ने की शादी, घर से दो बार भागे, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की चर्चा हर तरफ हो रही है। पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच, मुस्कान और सौरभ के रिश्ते का एक और सच उजागर हुआ है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। मुस्कान की मां के मुताबिक, मुस्कान और सौरभ की लव स्टोरी तब शुरू हुई थी, जब वे 11-12 साल के थे।

कैसे हुई थी सौरभ-मुस्कान की पहली मुलाकात?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान की मां ने बताया कि मुस्कान और सौरभ की प्रेम कहानी बचपन में शुरू हुई थी। दरअसल, मुस्कान के नानाजी ब्रह्मपुरी में ज्योतिषी का काम करते थे। सौरभ का परिवार ब्रह्मपुरी में रहता था और उनकी मां को ज्योतिषी में काफी भरोसा था। अक्सर वह मुस्कान के नानाजी के घर कुंडली दिखाने जाती थी और इस दौरान सौरभ को साथ लेकर जाती थी। मुस्कान उन दिनों अपने नाना के घर ही रहती थी। उसी समय दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान की मां ने बताया कि मुस्कान और सौरभ दोनों ही छोटी उम्र से शादी करना चाहते थे। 18 साल के होने के बाद दोनों ने तय कर लिया कि अब शादी करेंगे। जब दोनों ने अपने-अपने परिजनों से शादी का जिक्र किया तो दोनों परिवारों ने साफ इंकार कर दिया और काफी समझाने की कोशिश की। इसके बावजूद, दोनों नहीं माने और शादी की बात पर अड़े रहे। 

सौरभ के साथ घर से भागी मुस्कान 

मुस्कान की मां ने खुलासा किया कि मुस्कान पहले सौरभ के साथ घर से भाग चुकी है। एक दिन दोपहर के समय में मुस्कान घर से भाग गई और दो दिन तक उसका कोई अता-पता नहीं था। बाद में घरवालों को यह जानकारी हुई कि मुस्कान सौरभ के साथ भागी है। दो दिन बाद पुलिस की मदद से दोनों को वापस घर बुलाया गया। इसके बाद, एक बार और मुस्कान और सौरभ घर से भागे थे, लेकिन वापस आ गए।

18 साल की उम्र में की शादी

मुस्कान की मां ने बताया कि दोनों ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली। एक दिन सुबह 5 बजे मुस्कान घर से सौरभ के साथ भाग गई। बाद में पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है। इस पर सौरभ के घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया। तब से दोनों अलग किराए के मकान में रहते थे।

सौरभ हत्याकांड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें…

सीमेंट तोड़कर निकाली सौरभ की लाश, दो घंटे चला पोस्टमार्टम

साहिल के घर में छिपे कई राज, दिवारों पर तांत्रिक चिह्न और रहस्यमयी तस्वीरें

चरस-स्मैक का नशा करते थे मुस्कान-साहिल, इस फिल्म से लिया लाश छुपाने का आइडिया

सौरभ मर्डर केस: पहले से थी हत्या की साजिश, मुस्कान-साहिल ने एक साथ सीने में घोंपा चाकू

पत्नी ने पति को 15 टुकड़ों में काटा, सीमेंट में दफनाया, फिर किया शिमला टूर

टुकड़ों में पहुंचा सौरभ का शव, अंतिम बार चेहरा नहीं देख पाए परिजन

घरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी