23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी 

Meerut Hatyakand: सौरभ के परिजनों का कहना है कि उन्हें मुस्कान शुरू से नहीं पसंद है। उन्होंने आपत्ति भी जताई थी, लेकिन सौरभ ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Sanjana Singh

Mar 22, 2025

घरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी

Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से सौरभ के परिजन पूरी तरह से टूट चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ के परिजनों का कहना है कि अगर सौरभ ने परिवार वालों की बात सुन ली होती तो आज यह सब नहीं होता। सौरभ के परिजन शुरू से ही मुस्कान से खुश नहीं थे। उन्होंने पहले ही मुस्कान को लेकर आपत्ति जताई थी।

घरवालों को नहीं पसंद था सौरभ-मुस्कान का रिश्ता

दरअसल, सौरभ के भाई बबलू और मां ने कहा कि उन्हें पहले से ही सौरभ और मुस्कान का रिश्ता पसंद नहीं था। बताया कि मुस्कान का चाल चलन ठीक नहीं था। वह न घर में खाना बनाती थी न पूजा पाठ करती थी। नशा भी करती थी। इसे लेकर सौरभ से शिकायत की थी। हालांकि, सौरभ ने एक नहीं सुनी और हर बार मुस्कान का साथ दिया। इसके बावजूद मुस्कान ने जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देने वाले पति सौरभ को ही मौत की नींद सुला दिया।

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि वर्ष 2019 से ही मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम प्रसंग था। उस समय सौरभ विदेश चला गया था, जिसके कारण मुस्कान और साहिल सौरभ को नुकसान नहीं पहुंचा सके थे। अब सौरभ वापस आया तो उसकी हत्या कर दी। परिजन बोले कि सौरभ ने हमारी बात सुनी होती तो आज हमारा परिवार बिखरता नहीं और सौरभ साथ होता।

मुस्कान की मां बोली, मेरी बेटी का ब्रेनवॉश किया

मुस्कान के किए जुर्म की सजा उसके परिवार को भी भुगतनी पड़ रही है। समाज में बदनामी हो रही है और परिवार के लोगों ने बाहर आना जाना कम कर दिया है। इस सबके बीच मुस्कान की मां ने कहा कि मुस्कान और साहिल ने जुर्म किया है और दोनों को सजा होनी चाहिए। कहा कि मैं सभी बच्चों से कहूंगी कि माता-पिता से कुछ मत छिपाओ। मेरी बेटी ने मुझसे बहुत सी बातें छुपाई थी इसलिए वह जेल में है। कहा कि बेटी का ब्रेन वॉश हुआ है और उसने नशा किया है।

सौरभ हत्याकांड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें…

सीमेंट तोड़कर निकाली सौरभ की लाश, दो घंटे चला पोस्टमार्टम

साहिल के घर में छिपे कई राज, दिवारों पर तांत्रिक चिह्न और रहस्यमयी तस्वीरें

चरस-स्मैक का नशा करते थे मुस्कान-साहिल, इस फिल्म से लिया लाश छुपाने का आइडिया

सौरभ मर्डर केस: पहले से थी हत्या की साजिश, मुस्कान-साहिल ने एक साथ सीने में घोंपा चाकू

पत्नी ने पति को 15 टुकड़ों में काटा, सीमेंट में दफनाया, फिर किया शिमला टूर

टुकड़ों में पहुंचा सौरभ का शव, अंतिम बार चेहरा नहीं देख पाए परिजन