27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटीआई में एनसीवीटी सुविधा न मिलने पर किया रोड जाम

भिवानी। गांव रावलधी स्थित आईटीआई के विद्यार्थियों ने संस्थान में केंद्रीय स्तर के डिप्लोमा उपलब्ध करवाने की मांग लेकर रोहतक रोड बाईपास पर अवरोध आदि डालकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। जाम के कारण रोहतक व दिल्ली रोड के रास्तों पर वाहनों की […]

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 06, 2016

ITI student protest

ITI student protest

भिवानी। गांव रावलधी स्थित आईटीआई के विद्यार्थियों ने संस्थान में केंद्रीय स्तर के डिप्लोमा उपलब्ध करवाने की मांग लेकर रोहतक रोड बाईपास पर अवरोध आदि डालकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। जाम के कारण रोहतक व दिल्ली रोड के रास्तों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। करीब एक घंटे बाद दादरी सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और आईटीआई अधिकारियों से बात करके विद्यार्थियों को समझाया। जाम न खोलने पर पुलिस नेे छात्रों को खदेड़कर जाम खुलवाया।

रावलधी स्थित सरकारी आईटीआई के विद्यार्थी रोहतक-दिल्ली रोड बाईपास पर एकत्रित हुए और अवरोध आदि डालकर रोड जाम कर दिया। रोड जाम होने के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार से आईटीआई में केंद्रीय स्तर के डिप्लोमा की प्रमिशन देने की मांग की। विद्यार्थियों ने कहा कि केंद्रीस स्तर के डिप्लोमा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनसीवीटी स्तर की सुविधा न होने के कारण विद्यार्थियों को भिवानी या महेंद्रगढ़ जाना पड़ रहा है।

विद्यार्थी सतीश ने कहा कि एनसीवीटी बारे आईटीआई प्रबंधन से अनेकों बार बात कर चुुके हैं। लेकिन इस बारे उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है। विद्यार्थियों द्वारा रोड जाम लगाने की सूचना मिलने पर दादरी सिटी पुलिस थाना प्रभारी भूदेव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे।

पुलिस ने जाम स्थल पर जाम खोलने के लिए बोला तो कुछ छात्रों ने विरोध किया। विरोध कर रहे कुछ छात्रों को भी पकड़ा और जाम खुलवाया गया। थाना प्रभारी ने आईटीआई प्रबंधन से बात की और उन्हें मौके पर बुलाया। आईटीआई प्रबंधन ने बताया कि एनसीवीटी बारे सरकार को पत्र लिखा जा चुका है। जल्द ही विद्यार्थियों को एनसीवीटी डिप्लोमा की भी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। सिटी थाना प्रभारी भूदेव सिंह ने बताया कि आईटीआई प्रबंधन सेे बात कर विद्यार्थियों को समझा दिया गया है। इस आश्वासन के बाद ही विद्यर्थियों ने जाम खोल दिया है।

ये भी पढ़ें

image