
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी. कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर तनिक भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिले में रोजाना संक्रमितों की संख्या में चक्रवृद्धि ब्याज की तरह से बढोत्तरी होने लगी है। विशेषज्ञ तो आम आदमी को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जो सही भी है। लाख मना करने के बावजूद लोग न मास्क लगा रहे न देह की दूरी का पालन कर रहे हैं। सड़कों पर जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है वो संक्रमण को ही दावत दे रही है।
शुक्रवार की शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 210 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कुल संक्रमितों की तादाद अब 630 तक पहुंच गई है। इसमें दो साल की मासूम भी है तो 73 साल के बुजुर्ग भी। सभी संक्रमित मरीजों का होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा हैं। सभी के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। साथ ही सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है।
सबसे बुरी हालत बीएचयू और बरेका की है। उसके बाद होमी भाभा कैसर हॉस्पिटल है जहां से लगभग हर रोज बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
इन क्षेत्रो में मिले संक्रमित
पुलिस लाइन, वसुंधरा कालोनी, सिगरा, रेलवे आफिसर्स कालोनी, लहरतारा, सब्जी अनुसंधान परिषद, रवींद्रपुरी कालोनी, जवाहर नगर कालोनी, भेलूपुर, बरेका, जलालीपट्टी, न्यू कालोनी बरेका, एसएसई कालोनी बरेका, सुंदरपुर, ककरमत्ता, लंका, बीएचयू, अर्दली बाजार, अन्नपूर्णा नगरकालोनी, अवध बिहार कालोनी, नाटी इमली, कमिश्नर आवास, कैंट, जवाहर नगर बिरदोपुर, छित्तूपुर, शामी बाग कालोनी, रथयात्रा, बिंदावन अपार्टमेंट गौतम नगर, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, गांधीनगर, सिगरा, ओंकार हॉस्पिटल, मंडुवाडीह, वसुंधरा कालोनी, सिगरा, हरिकृपा कालोनी, सिद्धगिरिबाग, महामनापुरी कालोनी, लंका, कैंटोमेंट, नदेसर, सोनातालाब, श्रीनगर कालोनी, सिकरौल, रथयात्रा, अकथा पहड़िया, इंदिरानगर, सुंदरपुर, वैष्णव नगर, मंडुवाडीह, सेनपुरा, शाकुंतला अपार्टमेंट,शिवपुर, महाराजा नगर कालोनी, महमूरगंज, चंदुआ छित्तूपुर बिरदोपुर, लखरांव, बजरडीहा, प्रकाश भवन, नंद नगर, टीचर्स फ्लैट बीएचयू, कामधेनु अपार्टमेंट, लंका, शक्ति शिखा, सिगरा, गिलट बाजार, कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल, बीएचयू, बीएचयू नागार्जुन हॉस्टल, साधुबेला अपार्टमेंट, साकेत नगर, पिपलानी कटरा, गुरुधाम कालोनी, भगवानदास नगर कालोनी, सिगरा, मिसिरपुर, लहरतारा, नारायण विहार कालोनी, छित्तूपुर पीएचसी,केंद्रीय विद्यालय, कंचनपुर, बीएचयू, सलारपुर, प्रज्ञा नगर।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को होम आइसोलेशन से एक मरीज़ स्वस्थ हुआ है। इसे लेक जिले में अब तक इस कोरोना से 81642 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमे होमाइसोलेशन से 75339 और विभिन्न अस्पतालों से 6303 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। वहीं पिछले दो वर्षों में जिले में इस बीमारी से 773 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
07 Jan 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
