
गदग जिले में शाम पांच बजे तक 68.30 प्रतिशत मतदान
गदग
गदग जिले में बुधवार को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 68.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिले के कुल 956 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से बिना किसी समस्या के मतदान प्रक्रिया शुरू होगई। शिरहट्टी विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केन्द्र, गदग 221, रोण 266 तथा नरगुंद विधानसभा क्षेत्र में 220 मतदान केन्द्र समेत कुल जिले में 956 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई थी। मतदान के लिए मतदान केन्द्र अधिकारी तथा कर्मचारियों की ओर से पारदर्शी मतदान की व्यवस्था की गई थी।
सुबह के समय मतदाताओं ने उत्साह के साथ आकर कतारों में खड़े होकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग का दृश्य सामान्य था। दोपहर को तापमान बढने पर मतदान धिमी गति से चलने लगा। बाद में शाम को मतदान की गति तेज होने लगी।
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिला स्वीप समिति की ओर से जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के मतदान केन्द्र खोले गए थे। इनमें सखी मतदान केन्द्र, युवा मतदान केन्द्र, दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा एतिहासिक मतदान केन्द्र खोल कर मतदाताओं को आकर्षित किया गया।
बुधवार शाम 5 बजे तक शिरहट्टी में 63.02 प्रतिशत, गदग में 69.19 प्रतिशत, रोण में 68.23 प्रतिशत, नरगुंद में 73.73 प्रतिशत समेत कुल जिले का मतदान 68.30 प्रतिशत दर्ज हुआ है।
....................................................
Published on:
10 May 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
