31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

तालाब में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत

कोटखावदा. थाना इलाके की ग्राम पंचायत गरूड़वासी के ग्राम महाराजपुरा स्थित गोठवालों की ढाणी में शनिवार को एक दस वर्षीय बालक बहन के साथ बकरिया चराने के लिए गया था, जिसकी तालाब में नहाते समय सीढि़यों से पैर फिसल कर डूबने से मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत गरूड़वासी के ग्राम […]

Google source verification

कोटखावदा. थाना इलाके की ग्राम पंचायत गरूड़वासी के ग्राम महाराजपुरा स्थित गोठवालों की ढाणी में शनिवार को एक दस वर्षीय बालक बहन के साथ बकरिया चराने के लिए गया था, जिसकी तालाब में नहाते समय सीढि़यों से पैर फिसल कर डूबने से मौत हो गई।

थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत गरूड़वासी के ग्राम महाराजपुरा स्थित गोठवालों की ढाणी रितेश मीना(10) पुत्र रमेश मीना अपनी बड़ी बहन के साथ बकरियां चराने गया था। तभी वह भेरुजी महाराज के मंदिर के पास तालाब की सीढ़ियों से नहाने के लिए तालाब के पानी मे उतरा। लेकिन सीढि़यों से पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। अपने भाई को पानी में डूबता हुआ देखकर बड़ी बहन पायल रोते -बिलखते हुए भाई को बचाने के लिए बचाव के परिजनों को आवाज लगाते हुए परिजनों को बुलाने के लिए दौड़ी।

इसके बाद परिजन ग्रामीण तालाब में आए। पानी में तैरने वाले युवकों ने बालक को तालाब में रस्सी के सहारे से गहरे पानी में ढूंढा तो वह मिल गया। उसको बाहर निकाल कर वे चाकसू सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोटखावदा थाना अधिकारी भरत महर भी पहुंच चुके हैं। वहीं मृतक रितेश अपनी दो बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई था। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है।