3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी की आड़ में उगा ली 90 लाख की अफीम, देखने आए अधिकारीयों को लहलहाता मिला अफीम का खेत

सब्जी की आड़ में उगा ली 90 लाख की अफीम, देखने आए अधिकारीयों को लहलहाता मिला अफीम का खेत

2 min read
Google source verification
afeem ki kheti mp

afeem ki kheti mp

कटनी. अफीम की खेती करने के आरोप में पुलिस ने तीन किसानों पर प्रकरण दर्ज कर एक किसान को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने घर के पास लगाई गई सब्जी की बगिया की आड़ में अफीम उगाई थी। मंगलवार को विजयराघवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधे उखड़वाए और जब्ती बनाई। किसी को इसकी भनक नहीं लगे इसलिए किसानों ने बगिया पर पर्दा लगा रखा था। मामला विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के पडख़ुरी गांव का है। पुलिस को मुखबिर से अफीम की खेती होने की सूचना मिली थी। जब्त किए पौधों का वजन 88 किलो निकला, जिसका बाजार मूल्य 90 लाख रुपए बताया जा रहा है।

कटनी : विजयराघवगढ़ क्षेत्र में लहलहाता मिला अफीम का खेत
अफीम की बगिया: सब्जी की आड़ में अफीम उगाने वाले तीन किसानों पर प्रकरण दर्ज
88 किलो अफीम जब्त, कीमत ₹90 लाख

एसपी कटनी सुनील कुमार जैन ने बताया कि पुष्टि होने पर मंगलवार को पुलिस टीम ने दबिश दी तो सब्जी की बगिया में अफीम के पौधे लहलहाते मिले। फोरेंसिक जांच के लिए नमूने लैब भेजे जाएंगे।

बताया गया है कि किसानों ने घर की बगिया में छोटे से भाग पर ही अफीम के पौधे लगाए थे, लेकिन यह स्वस्थ थे और फूल के साथ फल भी आ गए थे। लेकिन दूध निकालने के लिए चीरा नहीं लगाया गया था। इससे पहले ही दबिश पड़ गई। बताया गया है कि इससे पहले भी महाकोशल और विंध्य के कुछ इलाकों में इस तरह के प्रयास हुए हैं और पुलिस ने कार्रवाई की है।

इन पर हुई कार्रवाई

पुलिस टीम ने पडख़ुरी निवासी मराबी उर्फ रमेश पटेल के यहां दबिश दी थी। उसके घर के पीछे बगिया में अफीम की खेती मिली। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दौरान भीरेंद्र पटेल और लालजी पटेल की बगिया में भी ऐसे ही पौधे लगे मिले। सबसे अधिक अफीम के पौधे लालजी की बगिया में ही लगे मिले। हालांकि भीरेंद्र और लालजी पुलिस टीम को देखते ही फरार हो गए थे।

इसलिए गिरफ्तारी नहीं हुई है।

तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में तहसीलदार विजय द्विवेदी, नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल और विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल सदल बल मौजूद रहे।