31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदुरै में एम्स : केंद्रीय केबिनेट की मंजूरी का इंतजार

- स्वीकृति के बाद ४५ महीने में होगा निर्माण

less than 1 minute read
Google source verification
Cabinet,approval,waiting,Central,

मदुरै में एम्स : केंद्रीय केबिनेट की मंजूरी का इंतजार

मदुरै. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै शाखा को सूचित किया कि मदुरै जिले में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापना के लिए केंद्रीय केबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। इस अनुमति के ४५ महीने में एम्स बन जाएगा।
मदुरै के तिरुपरमकुंड्रम तहसील में तोप्पूर के निकट को. पुदुपट्टी गांव के १९८.२७ एकड़ क्षेत्र की जमीन एम्स निर्माण के लिए चिन्हित की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने १५०० करोड़ के निवेश से एम्स विकसित करने का निर्णय किया है। राजस्व विभाग की ओर से यह जमीन उपलब्ध करा दी गई है और सीमांकन के रूप में पेड़ लगा दिए गए हैं। बिजली विभाग इस जमीन में लगे बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर हटाने का कार्य कर रहा है।
इस बीच हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई। याचिका में केंद्र सरकार से पूछा गया कि वह मदुरै में एम्स निर्माण कार्य कब शुरू करेगी। न्यायालय ेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिस के जवाब में बताया कि केंद्रीय केबिनेट की मंजूरी की प्रतीक्षा है। इस अनुमति के ४५ महीनों में एम्स तैयार होगा। फिलहाल एम्स निर्माण समिति की रिपोर्ट केबिनेट के पास विचाराधीन है।