1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लोग भाग्यशाली, CM भजनलाल बोले- जल्द मिलेगा सिंधु नदी का पानी

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लोग भाग्यशाली हैं। उन्हें जल्दी ही सिंधु नदी का पानी मिलने वाला है।

2 min read
Google source verification
CM-Bhajan-Lal-1

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: सोशल

Bikaner News: बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लोग भाग्यशाली हैं। उन्हें जल्दी ही सिंधु नदी का पानी मिलने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को गांव गुसाईंसर बड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के शिविर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी की परिभाषा बदलने का काम किया है। मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश के युवा, महिला, मजदूर और किसान का भला करने में लगी हुई है। अंत्योदय की भावना से आयोजित शिविरों में नामांतरण, बंटवारा, रास्ते से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने 69 हजार नियुक्तियां देने, 1 लाख 88 हजार भर्तियों का कैलेंडर जारी करने, राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू करने, किसान सम्मान निधि देने, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने, 51 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने व पांच हजार गांवों को बीपीएल मुक्त करने की उपलब्धियों को गिनाया।

अब हमारी सरकार बनाएगी ट्रॉमा सेंटर

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ट्रॉमा सेंटर की केवल घोषणा की, बजट प्रावधान नहीं किया। एक उद्योगपति को पकड़ कर लाए थे, कि ये बना देंगे। अब भाजपा सरकार यहां ट्रॉमा सेंटर बनाएगी। इसके लिए जमीन भी देंगे और भवन के लिए पैसे भी देंगे। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी कॉलेज सहित शिक्षण संस्थान खोलने के संकेत दिए।

डेढ़ साल में कोई पेपर लीक नहीं

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाओं का काम करती है, जबकि भाजपा जनहित में काम करती है। पेपर लीक होने से युवाओं के सपने चूर-चूर होते हैं। राज्य सरकार ने युवाओं के सपनों को समझने का किया है। गत डेढ़ वर्ष में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़, विधायक ताराचंद सारस्वत, सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी मौजूद रहे।

पांच साल बनाम डेढ़ साल से कांग्रेस को दर्द

श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि डेढ़ साल बनाम पांच साल से कांग्रेस को दर्द होता है। कांग्रेस ने हमेशा झूठा सपना दिखाया, पांच साल तक कोई काम नहीं किया। कांग्रेस चुनाव आते ही घोषणाएं करती है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी सपने नहीं हकीकत चुनते है। इसीलिए लोग मोदी को चुनते है। ऑपरेशन सिन्दूर के लिए मोदी ने कहा था कि खून पानी साथ नहीं बह सकते। अब पाकिस्तान का पानी रोका है, जिसका फायदा बीकानेर कोभी मिलेगा।

विधायक ने जताया आभार

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र में सरकार की तरफ से करवाए जा रहे विकास कार्यों और जल जीवन मिशन में गांवों को जोड़ने के लिए आभार जताया। नहरी पानी के लिए श्रीडूंगरगढ़ में जलाश्य बनाने की मांग की। विधायक ने बीकानेर-जयपुर हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ होने से यहां ट्रोमा सेंटर की आवश्यकता होने की जानकारी दी। गांव में शिक्षा को बढावा देने के लिए कॉलेज की मांग भी रखी।