9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Bird Fair : कह रहे परदेसी पावणे, हम आ गए हैं आप भी चले आइये…

पत्रिका का 3 दिवसीय चौथा अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेयर 17 से, आनासागर झील में डेरा जमाए हैं सैंकड़ों विदेशी पक्षी

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Bird Fair : कह रहे परदेसी पावणे, हम आ गए हैं आप भी चले आइये...

Patrika Bird Fair : कह रहे परदेसी पावणे, हम आ गए हैं आप भी चले आइये...

अजमेर.

हजारों मील का सफर तय कर दूर देश से आकर आनासागर झील में डेरा जमाए परदेसी परिंदे जैसे कह रहे हैं कि हम आ गए हैं आपके शहर। आप भी मिलने चले आइए। और इस मेल मुलाकात का इंतजाम किया है राजस्थान पत्रिका ने।

सामाजिक सरोकारों की कड़ी में राजस्थान पत्रिका की ओर से चौथे बर्ड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में लोगों को देसी-विदेशी पक्षियों के हर अंदाज से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

READ MORE : तनाव कम कर रोगों से बचाते हैं पक्षी

इसमें शामिल होगी परिंदों की जलक्रीडा, उनका कलरव और परवाज। 17 जनवरी सुबह 10 बजे बर्ड फेयर का उद्घाटन अजमेर जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं महापैर धर्मेन्द्र गहलोत करेंगे। इस बर्ड फेयर में जिला प्रशासन, नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण भी पत्रिका के सहयोगी होंगे।

READ MORE : स्मार्ट चोर ,स्मार्ट फोन व नकदी थैले में भरकर हो रहे थे चंपत,पुलिस ने दबोचा

कार्यक्रम : एक नजर

पहला दिन : 17 जनवरी

सुबह 10 बजे : आनासागर बारादरी पर उद्घाटन समारोह, ड्राइंग प्रतियोगिता एवं फोटो प्रदर्शनी

शाम 4 बजे : आनासागर झील सागर विहार पाल पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम

दूसरा दिन : 18 जनवरी

सुबह 10 बजे : आनासागर झील किनारे एसटीपी के पास बर्ड वॉचिंग।

दोपहर 12 बजे : मदस विश्वविद्यालय में पर्यावरण विभाग की ओर से संगोष्ठी।

अपराह्न 4 बजे : आनासागर झील किनारे गौरव पथ चौपाटी पर टॉक शो व संगोष्ठी।

तीसरा दिन : 19 जनवरी

सुबह 10 बजे : आनासागर झील विश्राम स्थली के पास बर्ड वॉचिंग व संगोष्ठी

अपराह्न 4 बजे : रीजनल कॉलेज के सामने चौपाटी पर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह