Budget 2023-24 : थोड़ा दिया, अभी बहुत बाकी
जोधपुरPublished: Feb 12, 2023 06:30:16 pm
निगहबान


Budget 2023-24 : थोड़ा दिया, अभी बहुत बाकी
संदीप पुरोहित जोधपुर. सूर्यनगरी के प्राचीन जलाशयों को बचाने की राजस्थान पत्रिका की मुहिम को लगातार जनसमर्थन मिला है। गुलाब सागर को लेकर शहर के वाशिंदे पत्रिका के आह्वान पर जिस प्रकार आगे बढ़े, वह अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है। गौरतलब है कि लंबे अर्से से उपेक्षित 234 साल प्राचीन गुलाब सागर की दुर्दशा को लेकर राजस्थान पत्रिका के अभियान के तहत 25 नवम्बर 2022 को विशाल दीपदान आयोजन किया गया। यह सरकार और प्रशासन को जगाने का प्रयास था। जोधपुर के प्राचीनतम जलाशय गुलाबसागर को लेकर जब पत्रिका ने मुहिम छेड़ी तो शासन-प्रशासन की आंख खुली। अगर लक्ष्य पावन हो और साध्य भी पावन हो तो निश्चिय ही उसको जनता का आशीर्वाद मिलता है। देखते ही देखते पत्रिका के गुलाबसागर बचाओ अभियान को भारी समर्थन मिलने लगा। पत्रिका के अभियान का कई स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया।