3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री पहुंचे वनस्थली, हेलीपेड पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री पहुंचे वनस्थली, हेलीपेड पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागतवनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे सीएम टोंक. महिला विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ के 87 वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे। वे सुबह करीब 11 हेलीकॉप्टर से टोंक जिले के निवाई के निकट वनस्थली विद्यापीठ पहुंचे। वहां पर निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। विधायक

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Verma

Mar 24, 2023

मुख्यमंत्री पहुंचे वनस्थली, हेलीपेड पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री पहुंचे वनस्थली, हेलीपेड पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री पहुंचे वनस्थली, हेलीपेड पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे सीएम

टोंक. महिला विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ के 87 वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे। वे सुबह करीब 11 हेलीकॉप्टर से टोंक जिले के निवाई के निकट वनस्थली विद्यापीठ पहुंचे। वहां पर निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। विधायक ने बताया कि निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा बजट में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, औधोगिक क्षेत्र सहित विभिन्न घोषणाएं करने पर उनका स्वागत कर आभार जताया गया। क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं के लिए भी मुख्यमंत्री से मांगें रखी।


ये है सीएम का कार्यक्रम
विद्यापीठ की कुलपति प्रो.ईना आदित्य शास्त्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह 10.40 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से सुबह 11बजे वनस्थली विद्यापीठ के हवाई क्षेत्र में पंहुचेंगे। जिनकी अगवानी विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रो.सिद्धार्थ शास्त्री, कुलपति ईनाआदित्य शास्त्री व कोषाध्यक्ष प्रो.सुधा शास्त्री करेंगे। 11.05 बजे स्वागत द्वार पर वनस्थली परिवार के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री का औपचारिक स्वागत व अगवानी की जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री को वनस्थली विद्यापीठ के सेवादल बैंड द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। जिसके बाद स्वागत गीत और तिलक माला पहनाई जाएगी। सुबह 11.10 बजे गहलोत श्रीशांताबाई शिक्षा कुटीर वनस्थली की जन्मस्थली का अवलोकन करेंगे। 11.13 बजे मुख्य अतिथि संस्थापकों के निवास स्थान गांधी घर में विद्यापीठ के अध्यक्ष, कुलपति, कोषाध्यक्ष, डीन और वरिष्ठ संकाय के साथ चर्चा करेंगे। 11.20 बजे लक्ष्मी बाई मैदान में मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तथा वनस्थली विद्यापीठ के परेड सेवा दल द्वारा सलामी दी जाएगी।

कुलपति ने बताया कि 11.45 बजे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ होगा। सुबह 11.49 बजे वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति द्वारा समारोह के शुभारंभ की घोषणा की जाएगी। दोपहर 12 बजे राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित हीरालाल शास्त्री, प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पद्मभूषण रतन शास्त्री के नाम पर जोबनेर जयपुर एवं वनस्थली निवाई में सडकों के नामकरण का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वार्षिकोत्सव में दोपहर 12.10 मुख्यमंत्री का संबोधन देंगे। दोपहर एक बजे लंच के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।(ए.सं.)