1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

माल्या-जेटली मुलाकात पर क्या बोले राहुल गांधी यहां सुनिए

जेटली जी लंबे-लंबे ब्लॉग लिखते हैं, पर कभी विजय माल्या के बारे में नहीं लिखा

Google source verification

image

Anand Mani Tripathi

Sep 13, 2018

वित्त मंत्री अरुण जेटली और अपनी मुलाकात को लेकर भगोड़े विजय माल्या के लंदन कोर्ट के बाहर दिये गये बयान के बाद भारत में सियासी माहौल गरमा गया है. विजय माल्या के बयान के बाद कि वह भागने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था, को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. विजय माल्या और अरुण जेटली की मुलाकात पर राहुल गांधी ने कहा कि कल अरुण जेटली ने कहा कि विजय माल्या से अनौपचारिक रुप से मिले. दरअसल, अरुण जेटली झूठ बोल रहे हैं, सरकार झूठ बोल रही है. राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि अरुण जेटली जी लंबे ब्लॉग लिखते हैं पर इसके बारे में कभी नहीं लिखा. मगर हम सबूत लाए हैं. पूनिया जी बताएंगे इस मुलाक़ात के बारे में. 15-20 मिनट की मीटिंग थी। राहुल गांधी ने माल्या और जेटली की मुलाकात के सबूत के तौर पर पीएल-पुनिया पेश किया. इसके बाद पीएएल पुनिया ने कहा कि उन्‍होंने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और विजय माल्‍या को संसद के सेंट्रल हॉल में एक-दूसरे से बातचीत करते हुए देखा था. उन्‍होंने कहा कि यह बात उस दिन की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद साबित हो सकती है. राहुल गांधी ने कहा कि जेटली से ही मिलने आया था माल्या और जेटली के सलाह मशविरे के बाद ही वह विदेश भागा. राहुल गांधी ने कहा कि आखिर उन्होंने पुलिस को अलर्ट क्यों नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा कि अरुण जेटली ढाई साल तक चुप्पी साधे रहे, ढाई साल तक रहस्य बनाये रहे. संसद में बहस भी हुई लेकिन जेटली जी ने कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया .राहुल ने कहा कि सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं. भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं. लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया. क्यों?