23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

corona outbreak बड़ी खबर: कोरोना का हॉटस्पॉट बना लार्डगंज-बड़ा फुहारा,12 कोरोना पॉजीटिव में नौ का सम्बंध

बड़ी खबर: कोरोना का हॉटस्पॉट बना लार्डगंज-बड़ा फुहारा,12 कोरोना पॉजीटिव में नौ का सम्बंध  

less than 1 minute read
Google source verification
corona_hotspot.png

बड़ी खबर: कोरोना का हॉटस्पॉट बना लार्डगंज-बड़ा फुहारा,12 कोरोना पॉजीटिव में नौ का सम्बंध

जबलपुर। शहर में अभी तक मिले 12 कोरोना संक्रमितों में नौ का सम्पर्क बड़ा फुहारा और लार्डगंज के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में मिला है। इसमें छह संक्रमितों का आवास भी इसी तीन किलोमीटर के दायरे में है। सराफा-दरहाई में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए जाने के बाद यह क्षेत्र शहर के कोरोना हॉटस्पॉट के रुप में उभरकर सामने आया है। सराफा-दरहाई निवासी सोनी परिवार के कोरोना संक्रमितों के अभी तक कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में किसी पॉजीटिव के सम्पर्क में आने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने से सामुदायिक संक्रमण के फैलाव की आशंका बन गई है।

ऐसे बढ़े मरीज
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना संक्रमित चार लोग शहर में मिले थे। उनकी चेन में चार अन्य संक्रमितों के मिलने के बाद प्रशासन की कवायद से संक्रमण को काफी हद तक फैलने से रोका गया। कई दिनों तक शहर में कोई नया संक्रमित नहीं मिला। उसके बाद 8 अप्रैल को आदर्श नगर निवासी एक रिटायर्ड ऑफिसर कोरोना पॉजीटिव मिला। तब तक शहर रेड जोन से बाहर था। उसके बाद इंदौर से भेजे गए एनएसए कैदी के कारण एक पॉजीटिव शहर में बढ़ा। लेकिन 12 और 13 अप्रैल को लगातार दो दिन मिले दो संक्रमितों के कारण शहर संक्रमितों के मामले में दहाई का आंकड़ा पार कर गया। रेड जोन में आ गया।

46 नमूनों की जांच, सभी निगेटिव
कंटनमेंट क्षेत्रों सहित बाहर से आए संदिग्धों के नमूने जांच के लिए मंगलवार को भेजे गए थे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल रिसर्च में मंगलवार को 46 संदिग्धों के नमूनों की जांच हुई। इसमें किसी भी नमूने में संक्रमण नहीं पाया गया है। प्रशासन की ओर से कंटनमेंट क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार संदिग्धों का सर्वे कराया जा रहा है। जांच के लिए रेंडमली सेंपल भेजे जा रहे हैं।