8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बांसवाड़ा

Video : बांसवाड़ा : जरा इधर भी देख लो सरकार… बिना सडक़ बनाए ही लगा दिया कार्य समाप्ति का बोर्ड, ग्रामीण पूछ रहे कहां गया हमारा रोड

www.patrika.com/banswara-news

Google source verification

बांसवाड़ा. ठीकरिया. सरकार की ओर से ग्रामीणों को सुविधा के लिए मंजूर किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग कितनी गंभीरता से होती है, उसकी बानगी दशहरा पाड़ा गांव में देखने को मिल सकती है। यहां करीब आठ माह पहले मंजूर सडक़ का काम अब तक पूरा नही हुआ है। उल्टा कार्य समाप्ति का बोर्ड टांग कर इतिश्री कर ली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन संवेदक की इस लापरवाही पर चौतरफा पर्दा डाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं।

काम ही नहीं हुआ पूरा
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत भचडिय़ा के दशहरा पाड़ा से डामरीकृत सडक़ का काम अवधि पूरी होने के बाद भी नही हो पाया हैं, जिससे खस्ताहाल सडक़ से आवाजाही में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वही दूसरी ओर दशहरा पाड़ा बस स्टैंड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा एक बोर्ड भी लगाया है जिसमें स्वीकृत सडक़ की लंबाई 1 किलोमीटर दर्शा रखी है। साथ ही कार्य प्रारंभ की तिथि 25 जून 2018 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 24 दिसम्बर 2018 बताई गई है, लेकिन तय अवधि से दो माह से अधिक का समय बीतने के बावजूद सडक़ पूरी नही हुई हैं।

फैक्ट फाइल
कार्य का नाम- सडक़ सुदृढ़ीकरण -नवीनीकरण कार्य संपर्क सडक़ दशहरा गामड़ी
लंबाई- 1 किमी.
स्वीकृत राशि- 13.16 लाख
कार्य प्रारंभ तिथि- 25.06.2018
कार्य समाप्ति तिथि-24.12.2018
रखरखाव की अवधि- तीन वर्ष
कार्यकारी एजेंसी- सानिवि
संवेदक- मे. केके गुप्ता कंस्ट्रक्शन