सिलीसेढ़ क्षेत्र में बोरिंग खुदाई के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी है। बुधवार को झील और किसानों की रक्षा के लिए धरना स्थल पर हवन किया गया।
झील बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम पटेल और अन्य पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। हवन में 5:15 किलो समिधा, 2:15 किलो हवन सामग्री और घी का उपयोग किया गया। आचार्य ने बताया कि देसी घी से हवन करने से वायुमंडल शुद्ध होगा और प्रशासन की बुद्धि सही होगी। प्रेम पटेल और निहाल सिंह ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर किसानों को धमकाने का आरोप लगाया और प्रार्थना की कि उनकी बुद्धि सही हो।
Published on:
04 Jun 2025 01:19 pm