
अलवर.
नगर निगम के साथ जिला परिषद के चुनाव कराए जा सकते हैं। सरकार इस पर मंथन कर रही है। यहां जिला परिषद का कार्यकाल करीब 2 साल का शेष है। 49 जिला पार्षद यहां चुनकर आए थे। बताते हैं कि इसी कारण निकाय चुनाव को लेकर स्पष्ट आदेश नहीं आए। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों चुनावों के लिए आदेश एक साथ जारी हो सकते हैं। यह चुनाव अक्टूबर से लेकर दिसंबर के मध्य हो सकते हैं। आचार संहिता भी सितंबर-अक्टूबर में लग सकती है।
निकाय चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने थे। यह एक माह आगे-पीछे हो सकते हैं। इसके साथ जिला परिषद के चुनाव को भी जोड़कर देखा जा रहा है। सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि एक राज्य, एक चुनाव पर काम किया जाएगा। ऐसे में सरकार मंथन कर रही है कि जिला परिषद, ब्लॉकों में प्रधान आदि का कार्यकाल कितना बचा हुआ है और पार्टी के प्रमुख कितने जिलों में कुर्सी संभाले हुए हैं। इसी माह के आखिर तक इस पर निर्णय हो सकता है।
जानकार कहते हैं कि एक राज्य, एक चुनाव के फार्मूले से जिला परिषद के चुनाव हुए तो नए 19 जिलों को भी जिला प्रमुख मिल जाएंगे, जिसमें खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ भी शामिल हैं। नए जिलों में चुनाव होने से अलवर के हिस्से में करीब 21 जिला पार्षद आएंगे, जो जिला प्रमुख का चयन करेंगे। बाकी जिला पार्षद नए जिलों में अपना वोट देंगे।
Published on:
11 Aug 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
