
पूनम कंवर के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज के लिए जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज
भीलवाड़ा.
कोटा के नए अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाई गई विवाहिता पूनम कंवर के बयान के आधार पर महावीर नगर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ उसे षड्यंच रचकर दहेज के लिए प्रताडि़त कर जानलेवा हालत में पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने जीरो नंबरी एफ आइआर से मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए बिजौलियां पुलिस को भेज दी है।
पुलिस ने बताया कि पूनम कंवर (२०) ने पर्चा बयान में बताया कि उसकी शादी भूपेन्द्र सिंह से हुई थी। विवाह के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे तथा एक दिन उसे छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद से वह अपना इलाज करा रही है।
मामले में महावीर नगर पुलिस ने पीडि़ता के बयान के आधार पर भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां थाना क्षेत्र के गांव केशव विलास निवासी पीडि़ता के ससुर दिलीप सिंह, दादी सास प्रेम कंवर, पति भूपेन्द्र, ननद पूजा कंवर के खिलाफ आइपीसी की धारा 307, 325, 498 ए व 120 बी के तहत जीरो नंबरी प्रकरण दर्ज कर एफआइआर कार्रवाई के लिए बिजौलियां भेज दी।
Published on:
30 Jul 2019 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
