24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISI के पूर्व चीफ ने कहा: इतना ही परेशान हो तो कर दो पाक पर हमला

जम्मू में आतंकवादी नवेद उर्फ कासिम खान के पकड़े जाने पर गुल थोड़ा असहज नजर आए, कहाः  हमें उसके डीएनए की जांच करनी होगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Aug 06, 2015

Hamid Gul

Hamid Gul

नई
दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ हामिद गुल ने कहा कि अगर
भारत पाकिस्तान से इतना ही परेशान है तो वह हमला कर दे। हालांकि जम्मू में आतंकवादी नवेद उर्फ कासिम खान के पकड़े जाने पर गुल थोड़ा असहज नजर आए। उन्होंने कहा कि हमें अभी देखना
होगा कि वह पाकिस्तान से है या नहीं। हमें उसके डीएनए की जांच करनी होगी।





हामिद ने भारतीय सेना पर भी आरोप लगाया कि भारतीय सेना एलओसी और बॉर्डर पर
ओपन फायर करती है। पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग केवल जवाबी हमला होता है। उन्होंने
आरोप लगाया कि भारतीय फौज पाक के गांवों पर हमला करती है और मासूम लोगों को निशाना
बनाती है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर से पकड़े गए आतंकी से
पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ते हुए इसे भारत की ही चाल बताया है। पाकिस्तानी विदेश
मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह पाकिस्तान को नीचा दिखाने के लिए भारत की चाल
है।




बुधवार को जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ की बस पर तीन आतंकियों ने हमला
किया था, जिसमें एक आतंकी को बंधकों ने ही धर दबोचा था। सीमा पार से आए इस आतंकी का
नाम उस्मान उर्फ कासिम खान है। वहीं पाकिस्तान के मीडिया चैनल में भी इस आतंकी घटना
को ज्यादा कवरेज नहीं मिली है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे, वहीं 11 जवान
घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें

image