
फेसबुक रोकेगा कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार
फेसबुक कोरोना वैक्सीन को लेकर झूठे दावे और दुष्प्रचार से निपटने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का कहना है कि निराधार दावों से कई बार बड़े अभियान धराशायी हो जाते हैं। टीकों में माइक्रोचिप्स होती है या कुछ आबादी को ही टीके लगेंगे जैसे दुष्प्रचार की साजिशों को फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने हजारों कंटेंट मॉडरेटर्स और एल्गोरिद्म पद्धति से पूरी कार्य प्रणाली विकसित कर ली है।
ज्ञातव्य है कि मई में जब कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा था, तब फेसबुक पर ही सबसे ज्यादा गलत सूचनाएं सामने आईं। कोरोनाकाल के दौरान कई तरह के भ्रमित दावों और दुष्प्रचार पर कंपनी ने कठोर एक्शन लिया है। पिछले वर्ष फेसबुक ने एक टीकाकरण विरोधी साइट नेचुरल न्यूज को फेसबुक पर बैन कर दिया था, जिसके लाखों फोलोअर्स थे। इसी महीने फेसबुक ने टीकाकरण विरोधी समूह के लैरी कुक को निलंबित कर दिया, जिसने अनिवार्य टीकाकरण का विरोध किया था।
Published on:
08 Dec 2020 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
